scorecardresearch
 

शशांक मनोहर होंगे अगले बीसीसीआई अध्यक्ष: अनुराग ठाकुर

दिग्गज खेल प्रशासक और विदर्भ के कद्दावर वकील शशांक मनोहर का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का अगला अध्यक्ष बनना तय हो गया है. बीसीसीआई के मौजूदा सचिव अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की. ठाकुर ने कहा कि शशांक मनोहर अध्यक्ष पद के अकेले उम्मीदवार होंगे और उनका चुना जाना तय है.

Advertisement
X
बीसीसीआई के मौजूदा सचिव अनुराग ठाकुर
बीसीसीआई के मौजूदा सचिव अनुराग ठाकुर

दिग्गज खेल प्रशासक और विदर्भ के कद्दावर वकील शशांक मनोहर का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का अगला अध्यक्ष बनना तय हो गया है. बीसीसीआई के मौजूदा सचिव अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की. ठाकुर ने कहा कि शशांक मनोहर अध्यक्ष पद के अकेले उम्मीदवार होंगे और उनका चुना जाना तय है.

ठाकुर ने कहा, 'चार अक्टूबर को मुंबई में बीसीसीआई की एजीएम की बैठक होगी. उसी बैठक में अध्यक्ष का चयन किया जाएगा. वह इस पद पर अकेले उम्मीदवार होंगे.'

पूर्व अध्यक्ष और आईसीसी के चेयरमैन एन. श्रीनिवासन मुम्बई में होने वाली एजीएम में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. ठाकुर ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने श्रीनिवासन को वर्किंग कमिटि की बैठक में हिस्सा लेने की इजाजत दी थी. एजीएम में उन्हें हिस्सा लेने की अनुमति नहीं है.

ठाकुर और पूर्व अघ्यक्ष शरद पवार गुट ने मरहूम जगमोहन डालमिया का स्थान लेने के लिए शशांक के नाम पर सहमति जताई है. बीते रविवार को डालमिया का निधन हो गया था. वह 75 साल के थे.

ईमानदार छवि वाले विदर्भ के वकील शशांक मनोहर इससे पहले 2008 से 2011 तक बीसीसीआई प्रमुख रह चुके हैं. बाद में एन. श्रीनिवासन ने उनका स्थान लिया था.

Advertisement

शशांक मनोहर को उनकी साफ छवि के लिए जाना जाता है. वह क्रिकेट में भ्रष्टाचार को लेकर बिल्कुल कड़ा रुख रखते हैं और कई मौकों पर उन्होंने श्रीनिवासन की भी आलोचना की थी.

-इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement