scorecardresearch
 

समय आने पर पता चलेगा BCCI में द्रविड़ का रोलः अनुराग ठाकुर

बीसीसीआई ने अपनी सलाहकार समिति में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को शामिल कर लिया लेकिन द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ की इस पैनल में गैरमौजूदगी सभी क्रिकेट फैन्स को खटक रही है.

Advertisement
X
राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़

बीसीसीआई ने अपनी सलाहकार समिति में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को शामिल कर लिया लेकिन द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ की इस पैनल में गैरमौजूदगी सभी क्रिकेट फैन्स को खटक रही है. बोर्ड में द्रविड़ के रोल को लेकर सस्पेंस के बीच सेक्रेटरी अनुराग ठाकुर ने कहा है कि समय आने पर उनके किरदार का पता चल जाएगा.

सलाहकार समिति में द्रविड़ की गैरमौजूदगी के बारे में पूछे जाने पर अनुराग ठाकुर ने एक अंग्रेजी न्यूज चैनल पर कहा, 'बीसीसीआई ऐसे किसी भी महान खिलाड़ी की सेवा लेना चाहेगा. जब सही समय आएगा उनके रोल बारे में घोषणा कर दी जाएगी. हर व्यक्ति एक ही पैनल में शामिल नहीं हो सकता.'

ठाकुर ने कहा, 'क्रिकेट की बेहतरी के लिए हमें उनकी सलाह की जरूरत है. वो गोल्डन जनरेशन का हिस्सा रहे हैं.' सलाहकार समिति का गठन आने वाले समय में टीम इंडिया और बोर्ड के सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए किया गया है. ठाकुर ने बताया कि नए कोच की नियुक्ति के लिए भी सलाहकार समिति की मदद ली जाएगी.

Advertisement
Advertisement