scorecardresearch
 

एशेज सीरीज: स्ट्रॉस बोले- इंग्लैंड के खिलाड़ी कोई ठग नहीं हैं

'ये लड़के ठग नहीं हैं. ये ईमानदार और अच्छे मेहनती क्रिकेटर हैं जो इंग्लैंड के लिए खेलने के लिए काफी बलिदान देते हैं.'

Advertisement
X
एशेज सीरीज का पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता
एशेज सीरीज का पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता

एशेज दौरे पर इंग्लैंड के क्रिकेटरों के आधी रात को बाहर निकलने पर लगाए गए प्रतिबंध पर इंग्लैंड क्रिकेट के प्रमुख एंड्रयू स्ट्रॉस ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि उनके खिलाड़ी कोई ठग नहीं है और टीम में शराबखोरी का कल्चर नहीं है.

पर्थ के एक बार में पिछले महीने कैमरून बेनक्रॉफ्ट पर जॉनी बेयरस्टो के हेडबट के बाद यह प्रतिबंध लगाया गया. इससे पहले सितंबर में ब्रिस्टल के एक नाइटक्लब के बाहर लड़ाई में शामिल होने के कारण पुलिस जांच का सामना कर रहे स्टार हरफनमौला बेन स्टोक्स टीम से बाहर हैं.

स्ट्रॉस ने कहा कि बेयरस्टो ने बेनक्रॉफ्ट के सिर से सिर टकराया था और यह दोस्तों से मिलने का आम तरीका है. उन्होंने हालांकि कहा ,‘आपको अपने आपको, टीम को या ईसीबी या खेल को इस स्थिति में नहीं पहुंचाना है कि लोग आपके खेल के बारे में इस आधार पर फैसला लेने लगे कि आप रात में बाहर रहकर क्या कर रहे थे. खिलाड़ियों को इस बारे में बताया जा चुका है.’

Advertisement

उन्होंने कहा,‘ये लड़के ठग नहीं हैं. ये ईमानदार और अच्छे मेहनती क्रिकेटर हैं जो इंग्लैंड के लिए खेलने के लिए काफी बलिदान देते हैं. इंग्लैंड क्रिकेट टीम में शराबखोरी का कल्चर नहीं है. मैने तो कभी नहीं सुना.’

Advertisement
Advertisement