scorecardresearch
 

रसेल की आतिशी पारी, कैरेबियाई टीम को मिली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली जीत

आंद्रे रसेल के नॉटआउट आतिशी पचासा की मदद से वेस्टइंडीज ने डेविड मिलर के पहले इंटरनेशनल सेंचुरी को नाकाम करते हुए चौथे वनडे इंटरनेशनल मैच में एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की.

Advertisement
X
रसेल ने दिलाई WI को रोमांचक जीत
रसेल ने दिलाई WI को रोमांचक जीत

आंद्रे रसेल के नॉटआउट आतिशी पचासा की मदद से वेस्टइंडीज ने डेविड मिलर के पहले इंटरनेशनल सेंचुरी को नाकाम करते हुए चौथे वनडे इंटरनेशनल मैच में एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. रसेल ने 40 गेंद में 5 छक्कों और 5 चौकों की मदद से नॉटआउट 64 रन बनाए जिससे वेस्टइंडीज ने रविवार को 263 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 48.3 ओवर में नौ विकेट पर 266 रन बनाकर जीत दर्ज की.

रसेल ने काइल एबॉट पर छक्का जड़कर अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. वेस्टइंडीज ने 73 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन मार्लोन सैमुअल्स (68) और डेरेन सैमी (51) ने छठे विकेट के लिए 93 रन जोड़कर पारी को संभाल लिया. दक्षिण अफ्रीका की ओर से फरहान बेहरडीन ने 21 जबकि जेपी डुमिनी ने 29 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए.

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने बाएं हाथ के बल्लेबाज मिलर ने नॉटआउट 130 रन की मदद से खराब शुरुआत से उबरते हुए आठ विकेट पर 262 रन बनाए. मिलर उस समय बल्लेबाजी के लिए उतरे जब टीम सातवें ओवर में 32 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी. वेस्टइंडीज पहले तीन मैच गंवाकर पहले ही सीरीज हार चुका है.

इससे पहले मिलर ने जेपी डुमिनी (43) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की और दक्षिण अफ्रीका को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. मिलर ने पारी के अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और इस दौरान 122 गेंद में नौ चौकों की मदद से शतक पूरा किया. उन्होंने पारी की अपनी अंतिम 11 गेंद पर दो चौके और तीन छक्के मारे.

Advertisement

वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज शेल्डन कोट्रेल ने 30 रन देकर दो विकेट चटकाए. उन्होंने सलामी बल्लेबाज रिली रोसेयू (04) को दूसरी स्लिप में डेरेन सैमी के हाथों कैच कराया. दूसरे सलामी बल्लेबाज मोर्न वैन विक (18) ने भी कोट्रेल की गेंद पर विकेटकीपर दिनेश रामदीन को कैच थमाया. कप्तान जेसन होल्डर ने इसके बाद फाफ डु प्लेसिस (04) को विकेटकीपर के हाथों कैच कराया जबकि डिविलियर्स (19) भी आंद्रे रसेल की गेंद को विकेटकीपर के हाथों में खेलकर पवेलियन लौटे.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement