दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज हाशिम अमला ने कहा कि भारत-दक्षिण अफ्रीका इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट सीरीज के आखरी मैच में टीम के चोटिल तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल का खेल पाना मुश्किल है.
आखरी मैच में नहीं खेल पाएंगे तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल
भारत-दक्षिण अफ्रीका इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट सीरीज को लेकर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कहा कि, मुझे नहीं लगता मोर्ने रविवार को मैच खेलने के लिए फिट हो पाएगा. उसने नेट पर कुछ गेंदबाजी की है और हम रविवार आखरी फैसला लेंगे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मोर्कल खेलने के लिए ठीक हो पाएगा. राजकोट में तीसरे वनडे मैच के दिन पैर में चोट के बावजूद, मोर्कल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए, 39 रन बनाए और चार विकेट गिराकर उम्दा पारी खेली.
दक्षिण अफ्रीका टीम में खिलाड़ियों की कमी
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल चेन्नई के चौथे वनडे मैच में चोट की वजह से नहीं खेल पाए, इस मैच में भारत ने 35 रन से जीत हासिल करके पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर कर दी. अमला ने यह भी कहा कि राजकोट में हाथ पर चोट आने के कारण अंतिम दो मैचों से बाहर हुए, आलराउंडर जीन पाल डुमिनी के चोटिल होने से टीम का संतुलन प्रभावित हुआ है. उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि, 15 खिलाड़ियों की मजबूत टीम में सिर्फ 11 खिलाड़ियों के सहारे बड़ी सीरीज नहीं जीतना मुश्किल है.
इनपुट-भाषा