scorecardresearch
 

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान का दावा- पिंक बॉल से शमी-उमेश को मिलेगी मदद

बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक लगाने वाले अमीनुल ने भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की तुलना 1970 और 1980 के दशक के वेस्टइंडीज के गेंदबाजों से की.

Advertisement
X
Mohammed Shami
Mohammed Shami

  • अमीनुल ने कहा- शमी, ईशांत और उमेश को गुलाबी गेंद से फायदा मिलेगा
  • बांग्लादेश के पूर्व कप्तान अमीनुल इस्लाम ने भारतीय गेंदबाजों की तारीफ की

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान अमीनुल इस्लाम भारत के मौजूदा तेज गेंदबाजों से काफी प्रभावित हैं और उन्हें लगता है कि मेजबान टीम को शुक्रवार से कोलकाता में शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट में गुलाबी गेंद से फायदा होगा. बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक लगाने वाले अमीनुल ने भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की तुलना 1970 और 1980 के दशक के वेस्टइंडीज के गेंदबाजों से की.

अमीनुल ने पीटीआई को टेलीफोन पर दिए साक्षात्कार में कहा, ‘जिस तरह से हमने (मोहम्मद) शमी, ईशांत (शर्मा) और (उमेश) यादव की तेज गेंदबाजी में विविधता देखी है उससे उन्हें गुलाबी गेंद से काफी फायदा मिलेगा. आप जहां भी खेलते हैं, आपको शाम को वह अतिरिक्त हवा का साथ मिलता है. भारत इसका भरपूर फायदा उठाएगा.’

Advertisement

बांग्लादेश के डेब्यू टेस्ट (साल 2000) में भारत के खिलाफ 145 रनों की पारी खेलने वाले 51 साल के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘इससे पहले हमने अनिल कुंबले की अगुवाई वाली भारत की स्पिन गेंदबाजी को देखा है, लेकिन अब समय तेज गेंदबाजों का है. यह भारतीय क्रिकेट में बड़ा बदलाव है. उनके पास सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है, यह वैसा ही है जैसे एक जमाने में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज पूरी दुनिया में हावी थे.’ 

गंभीर का बड़ा खुलासा- वर्ल्ड कप फाइनल में धोनी की वजह से नहीं जड़ पाया शतक

उन्होंने कहा, ‘आम तौर पर दुनिया ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का अनुसरण करती है, इसमें कुछ गलत नहीं है. लेकिन अगर आप देखेंगे तो भारतीय टीम निरंतर रही है. वे प्रेरणास्रोत हो सकते हैं. उन्होंने शीर्ष स्तर पर इसे साबित किया है.’ अमीनुल ने कहा कि ईडन गार्डन में खेल जाने वाला डे-नाइट टेस्ट मैच क्रिकेट को नई उंचाई पर ले जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘यह अविश्वस्नीय सा होगा जब लगभग 70 हजार दर्शक भारत में पहली बार डे-नाइट का टेस्ट देखेंगे. यह मैच टेस्ट क्रिकेट को नई ऊंचाई पर ले जाएगा. दोनों टीमों को मेरी शुभकामनाएं.’ उन्होंने कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उन्हें इस मैच का निमंत्रण भेजा है. अमीनुल ने कहा, ‘दादा (गांगुली) ने मुझे आमंत्रित किया है. मैं वहां आने की सोच रहा हूं. यह मेरे यहां के कार्यक्रम पर निर्भर करेगा.’

Advertisement
Advertisement