scorecardresearch
 

Rahane Exclusive: टेस्ट कप्तानी पर खुलकर बोले रहाणे, कहा- विराट और मेरे बीच कोई टक्कर नहीं

भारत और विदेशों के कई पूर्व क्रिकेटरों ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी की तारीफ की और उन्हें विराट कोहली की जगह परमानेंट टेस्ट कप्तान बनाने की मांग की है, लेकिन रहाणे की राय बिलकुल अलग है. अजिंक्य रहाणे का कहना है कि कप्तानी को लेकर उनके और विराट कोहली के बीच कोई टक्कर नहीं है. 

Advertisement
X
Ajinkya Rahane and Virat Kohli
Ajinkya Rahane and Virat Kohli
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टेस्ट कप्तानी को लेकर अजिंक्य रहाणे ने दिया बयान
  • रहाणे बोले- विराट और मेरे बीच कोई टक्कर नहीं
  • रहाणे ने कहा विराट भी चाहते हैं टीम इंडिया की जीत

ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को  2-1 से टेस्ट सीरीज जीत दिलाने वाले अजिंक्य रहाणे की कप्तानी की हर जगह तारीफ हो रही है. एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में महज 36 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. कंगारू टीम ने ढाई दिन के अंदर भारत को 8 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली थी.

टेस्ट कप्तानी को लेकर छिड़ी थी बहस 

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज को बीच में छोड़ कर भारत लौट चुके थे, लेकिन कोहली की जगह कप्तानी करने वाले अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलियाई माइंड गेम से पार पाते हुए टीम को फिर से खड़ा कर दिया. टीम इंडिया ने रहाणे की कप्तानी में मेलबर्न में जबरदस्त वापसी की. अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया की मोर्चे से अगुवाई करते हुए मेलबर्न में शानदार शतक ठोका. रहाणे ने टीम इंडिया को कंगारुओं पर 8 विकेट से धमाकेदार जीत दिला दी. मेलबर्न की जीत टर्निंग प्वाइंट रही, जिसके बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती. 

देखें- आजतक LIVE TV 

रहाणे ने दिया बड़ा बयान 

भारत और विदेशों के कई पूर्व क्रिकेटरों ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी की तारीफ की और उन्हें विराट कोहली की जगह परमानेंट टेस्ट कप्तान बनाने की मांग की है, लेकिन रहाणे की राय बिलकुल अलग है. अजिंक्य रहाणे का कहना है कि कप्तानी को लेकर उनके और विराट कोहली के बीच कोई टक्कर नहीं है.

Advertisement

कोहली से कोई मुकाबला नहीं 

'आजतक' के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में रहाणे ने कहा, 'टेस्ट में कप्तानी को लेकर मेरे और विराट कोहली के बीच में कोई मुकाबला नहीं है. जब विराट कप्तान होते हैं, तो उनका मकसद होता है टीम इंडिया को जीत दिलाना. जब मैं कप्तान बना तो मैंने भी वही किया जो विराट कोहली बतौर कप्तान करते थे.' 

कप्तानी नहीं सिर्फ जीत दिलाना ही मकसद 

अजिंक्य रहाणे ने कहा, 'हम दोनों सिर्फ टीम इंडिया को जीत दिलाना चाहते हैं. भले ही कप्तान कोई भी हो. ऐसे भी कप्तानी को लेकर हम दोनों में कोई कॉम्पिटिशन नहीं है. इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली एक बार फिर से टीम इंडिया की कमान संभालेंगे और मैं उपकप्तान की जिम्मेदारी लूंगा. इस तरह हम सभी चाहते हैं कि टीम इंडिया को जीत मिले, चाहे कप्तान कोई भी बने.' 

ऋषभ पंत को नेचुरल गेम खेलने के लिए बोला 

अजिंक्य रहाणे ने ऋषभ पंत की बेहतरीन बल्लेबाजी पर भी खुलासा किया है. सिडनी (97) और ब्रिस्बेन (नाबाद 89) में ऋषभ पंत की बेहतरीन पारियों के बारे में अजिंक्य रहाणे ने बातचीत की. रहाणे ने कहा, 'ऋषभ पंत को कहा गया था कि आप सिर्फ अपना नेचुरल खेल खेलो और बाकी किसी चीज की टेंशन मत लो. जैसे आप खुलकर बैटिंग करते हो वैसा ही खेलो.' 

Advertisement

रहाणे ने पुजारा को बताया बहादुर 

अजिंक्य रहाणे ने चेतेश्वर पुजारा की बहादुरी की भी तारीफ की, जिन्होंने सिडनी और ब्रिस्बेन में अपने शरीर पर ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक का हमला झेला. सिडनी टेस्ट में पुजारा ने 50 और 77 रनों की पारियां खेलीं, जबकि ब्रिस्बेन के निर्णायक टेस्ट मैच में उन्होंने दूसरी पारी में 56 रनों की पारी खेलकर टीम की सीरीज जीत में अहम योगदान दिया. 

पुजारा की तारीफ करते हुए रहाणे ने कहा, 'हमारे लिए पुजारा सिडनी और ब्रिस्बेन में काफी अहम रहे. उन्होंने पूरे संयम और एकाग्रता के साथ बल्लेबाजी की और विकेट नहीं गिरने दिए.' चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया की दीवार बने रहे. पुजारा ने अपनी छाती पर कमिंस, स्टार्क और हेजलवुड की गेंदें खाई, लेकिन फिर भी क्रीज पर डटे रहे. चेतेश्वर पुजारा ने एक छोर संभाले रखा और विकेट नहीं गिरने दिए. इसका फायदा शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने उठाया और खुलकर बैटिंग की.

Advertisement
Advertisement