scorecardresearch
 

ACB के प्रमुख बोले- अफगान क्रिकेट टीम PAK के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी

पिछले दिनों अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद ACB प्रमुख हामिद शिनवारी ने कहा कि टीम एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ अपनी एकदिवसीय सीरीज खेलने की तैयारी कर रही है, जो हफ्ते बाद श्रीलंका में होने वाली है.

Advertisement
X
अफगान क्रिकेट टीम पाक के खिलाफ सीरीज खेलेगी (फाइल-रॉयटर्स)
अफगान क्रिकेट टीम पाक के खिलाफ सीरीज खेलेगी (फाइल-रॉयटर्स)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'अभी तक क्रिकेट को लेकर कोई समस्या नहीं दिख रही'
  • 'पाक के खिलाफ वनडे सीरीज 3 सितंबर से शुरू हो रही'
  • BCCI व अन्य बोर्डों के साथ हमारे अच्छे संबंध-ACB

तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा जमाए जाने के बाद कई चीजों के भविष्य को लेकर संशय की स्थिति बन गई है, इसमें क्रिकेट भी शामिल है. हालांकि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ हामिद शिनवारी ने कहा है कि हम पाकिस्तान के साथ आगामी सीरीज खेलेंगे. टी-20 वर्ल्ड कप में भी खेलने की संभावना है.

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के सीईओ हामिद शिनवारी ने कहा कि हम पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सीरीज खेलेंगे. साथ ही हमारी टी-20 वर्ल्ड कप में भी खेलने की अच्छी संभावना है. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई और अन्य बोर्ड के साथ हमारे बेहद अच्छे संबंध हैं. आईसीसी भी हमारे साथ संपर्क में है, हम पर लगातार नजर बनाए हुए है.  फिलहाल अभी तक क्रिकेट को लेकर कोई समस्या नहीं दिख रही है.

पिछले दिनों देश में सरकार गिरने के बाद हामिद शिनवारी ने कहा कि टीम एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ अपनी एकदिवसीय सीरीज खेलने की तैयारी कर रही है, जो हफ्ते बाद श्रीलंका में होने वाली है. 

इसे भी क्लिक करें --- क्रिकेटर परवेज रसूल पर पिच-रोलर चोरी करने का आरोप, मिली कार्रवाई की चेतावनी

'टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी तैयार' 
शिनवारी ने कहा कि हम पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलेंगे, हम टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी तैयार हैं. 

Advertisement

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि वह अभी भी अफगानिस्तान और पाकिस्तान की तीन मैचों की मेजबानी हंबनटोटा के खाली स्टेडियम में करने की उम्मीद कर रहा है. एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज 3 सितंबर से शुरू हो रही है.

यह सीरीज संयुक्त अरब अमीरात के स्टेडियम में जहां अफगानिस्तान टीम अपने घरेलू मैच खेलती है, से श्रीलंका में स्थानांतरित कर दिया गया. साथ ही यूएई इंडियन प्रीमियर लीग की मेजबानी करने की तैयारी भी कर रहा है. 

शिनवारी ने कहा, 'बीसीसीआई और अन्य क्रिकेट बोर्डों के साथ हमारे वास्तव में अच्छे संबंध हैं. आईसीसी भी हमारे संपर्क में है. वे कड़ी नजर रखे हुए हैं. अभी तक तो क्रिकेट को लेकर कोई समस्या नहीं है.'

1990 के दशक में देश के अपने पहले शासन के दौरान इस्लामी कट्टरपंथी ग्रुप ने खेल पर कड़ा प्रतिबंध लगा दिया था, जिसे अक्सर आतंकियों द्वारा धार्मिक कर्तव्यों से ध्यान हटाने के रूप में देखा जाता है.

'महिला क्रिकेट पर कहने में असमर्थ'

महिलाओं के खेलों में भाग लेने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया  है. हालांकि, शिनवारी ने कहा कि उन्हें इस आंदोलन से क्रिकेट को कोई खतरा नहीं दिख रहा है.

उन्होंने कहा, 'तालिबान के शासनकाल में क्रिकेट पहले भी कोई मुद्दा नहीं था और अब भी यह कोई मुद्दा नहीं होगा. मुझे क्रिकेट को लेकर तालिबान द्वारा की गई कोई घटना याद नहीं है.' 

Advertisement

हालांकि शिनवारी ने कहा कि वह महिला क्रिकेट की स्थिति पर टिप्पणी करने में असमर्थ हैं लेकिन आने वाले हफ्तों में स्थिति स्पष्ट होगी.

 

Advertisement
Advertisement