पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दूसरे हिस्से की 7 जून से शुरू होने की संभावना है. टूर्नामेंट के बचे हुए मुकाबले UAE में खेले जाएंगे. मैच कवर करने के लिए भारतीय ब्रॉडकास्टर्स भी पहुंचे हैं, हालांकि उनकी मौजूदगी पर अबु धाबी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आपत्ति जताई है.
पाकिस्तान की वेबसाइट 'द डॉन' ने सूत्रों के हवाले से कहा, 'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) 7 जून से लीग शुरू करना चाहता है. उसने भारत और दक्षिण अफ्रीका के लोगों के वीजा के लिए विशेष अनुमति मांगी, क्योंकि यूएई सरकार ने दोनों देशों को कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या के कारण रेड-लिस्ट में शामिल किया था.'
यह आश्चर्यजनक है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के लोगों के अबु धाबी पहुंचने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने आपत्ति जताई है. ब्रॉडकास्ट से जुड़े भारतीय क्वारनटीन पीरियड से गुजर रहे हैं. यदि यूएई सरकार उन्हें अबु धाबी में रहने की अनुमति देती है, तो PSL के मैच 7 जून से शुरू हो सकते हैं. अगर उन्हें अनुमति नहीं मिलती है, तो पीसीबी को गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.
इस बीच, सूत्रों ने कहा कि पीसीबी ने एक बैठक में PSL की टीमों के मालिकों को मैचों के अपेक्षित नए कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दे दी है. यह भी पता चला है कि पीसीबी ने पाकिस्तान टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. पहले खिलाड़ियों को 23 जून को रवाना होना था, जो बढ़कर 25 जून हो सकता है. पीएसएल के मैच 24 जून को खत्म होने की संभावना है और अगले ही दिन पाकिस्तान की टीम तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलने के लिए इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेगी
इसके अलावा, फ्रेंचाइजी के अधिकारी और खिलाड़ी, जो 26 मई को पहली चार्टर्ड उड़ानों से अबु धाबी पहुंचे थे, उन्होंने अपना सात-दिवसीय क्वारनटीन भी पीरियड पूरा कर लिया है.
कोरोना के कारण टाला गया था PSL
पीएसएल का छठा सीजन इस साल पाकिस्तान में 20 फरवरी को शुरू हुआ था. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते इसे 3 मार्च को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था. टूर्नामेंट के स्थगित होने तक 34 में से सिर्फ 14 मुकाबले ही खेले गए थे. इस टूर्नामेंट में 6 टीमें लाहौर कलंदर्स, कराची किंग्स, पेशावर जाल्मी, मुल्तान सुल्तान, इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लैडिएटर्स भाग लेती हैं.