पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज आबिद अली टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण पर शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. आबिद ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में रविवार को यह उपलब्धि हासिल की.
यह 32 वर्षीय बल्लेबाज जब 95 रनों पर था, तब उसने विश्व फर्नांडो पर पहले चौका जड़ा और फिर कवर पर दो रन के लेकर अपना शतक पूरा किया.
आबिद अली इस साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण पर 112 रनों की पारी खेली थी.
FACTS-
टेस्ट डेब्यू में शतक जमाने वाले- 106 क्रिकेटर
वनडे डेब्यू में शतक जमाने वाले- 15 क्रिकेटर
टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू में शतक जमाने वाले- 3 क्रिकेटर
वनडे और टेस्ट डेब्यू में शतक- आबिद अली
(वनडे में- 112 और टेस्ट में- 109* रन)
Congratulations “LEGEND” @AbidAli_Real pic.twitter.com/IKa6URPSK9
— Waqar Younis (@waqyounis99) December 15, 2019
आबिद उन 15 बल्लेबाजों में शामिल हैं जिन्होंने वनडे में पदार्पण पर सैकड़ा जड़ा, लेकिन इनमें से कोई भी अन्य अपने पहले टेस्ट मैच में शतक नहीं लगा पाया.
It's a draw at Pindi Cricket Stadium!
🇱🇰 308-6d
🇵🇰 252-2#PAKvSL SCORECARD 👉 https://t.co/FItVzxJvROhttps://t.co/yUCwbbmYap pic.twitter.com/jdCWbICzyz
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 15, 2019
आबिद टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण पर शतक जड़ने वाले 11वें पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं.