दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने सभी को चौंकाते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया.
उन्होंने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ लीग में हिस्सा लिया था. क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक वह जुलाई में श्रीलंका के साथ होने वाली द्विपक्षीय सीरीज में नहीं खेलेंगे.
डिविलियर्स को मौजूदा समय के महान बल्लेबाजों में गिना जाता है. वह दक्षिण अफ्रीका के कप्तान भी रह चुके हैं. उन्होंने अपने देश के लिए 114 टेस्ट मैचों की 91 पारियों में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 278 है.
वहीं उन्होंने 228 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 53.50 की औसत से 9,577 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 176 रन है.
टी-20 में डिविलियर्स ने अपने देश के लिए 78 मैच खेले हैं और 1672 रन बनाए हैं. टी-20 में उन्होंने 26.12 की औसत से रन बनाए हैं. खेल के सबसे छोटे प्रारुप में उनके नाम 10 अर्धशतक हैं और नाबाद 79 उनका सर्वोच्च स्कोर है.
एबी डिविलियर्स ने इसे कठिन फैसले बताते हुए कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रहे हैं. डिविलियर्स ने एक वीडियो के जरिए कहा कि वे दक्षिण अफ्रीका और दुनियाभर में अपने फैंस के शुक्रगुजार हैं. उन्होंने कहा कि वे घरेलू क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहेंगे.
BREAKING NEWS: @ABdeVilliers17 calls time on sterling 14-year Proteas career. @StandardBankZA Proteas batsman, AB de Villiers, today announced he will retire from all forms of international cricket with immediate effect. #ABretires pic.twitter.com/bGRHe8tYCQ
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) May 23, 2018I’ve made a big decision today pic.twitter.com/In0jyquPOK
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) May 23, 2018
उन्होंने कहा कि यह संन्यास लेने का सही समय है और अब समय आ गया है कि युवाओं को मौका दिया जाए. डिविलियर्स ने कहा , ‘मेरी ऊर्जा खत्म हो चुकी है और मुझे लगता है कि अब आगे बढ़ने का समय है. हर चीज का एक दिन अंत होता है. मेरी विदेशों में खेलने की कोई योजना नहीं है और उम्मीद है कि मैं टाइटन्स (उनकी घरेलू टीम) के लिए उपलब्ध रहूंगा.’
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलने वाले डिविलियर्स ने कहा , ‘अब समय है कि कोई अन्य जिम्मेदारी संभाले. मेरा अपना समय था और ईमानदारी से कहूं तो मैं थक चुका हूं. यह मुश्किल फैसला है. मैंने इस पर बहुत सोच विचार किया और मैं अच्छी क्रिकेट खेलते हुए संन्यास लेना चाहता हूं.’
डिविलियर्स ने कहा , ‘भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत के बाद अब अलविदा कहने का समय है. मेरे लिए यह सही नहीं होगा कि मैं अपनी मर्जी से यह तय करूं कि मुझे दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कहां और कौन से प्रारूप में खेलना है. मेरे हिसाब से या तो आपको हर मैच में खेलना होगा या फिर एक में भी नहीं.’