scorecardresearch
 

Bhuvneshwar Kumar: 'यदि वह SA में जन्मे होते तो...' भुवी को लेकर इस पूर्व क्रिकेटर का बयान

टीम इंडिया ने हालिया सालों में विदेशी जमीं पर काफी सफलता हासिल की है. भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन में तेज गेंदबाजों की अहम भूमिका रही है. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा जैसे गेंदबाज इस सफलता के सूत्रधार रहे हैं.

Advertisement
X
Bhuvneshwar Kumar (getty)
Bhuvneshwar Kumar (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भुवनेश्वर कुमार टेस्ट टीम से चल रहे बाहर 
  • आखिरी बार 2018 में लिया था भाग 

Bhuvneshwar Kumar: टीम इंडिया ने हालिया सालों में विदेशी जमीं पर काफी सफलता हासिल की है. भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन में तेज गेंदबाजों की अहम भूमिका रही है. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा जैसे गेंदबाज इस सफलता के सूत्रधार रहे हैं. वहीं, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर ने भी मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन किया है.

इन खिलाड़ियों के रहते हुए बाकी फास्ट बॉलर्स के लिए टेस्ट स्क्वॉड में जगह बनाना काफी मुश्किल हो चुका है. भुवनेश्वर कुमार का भी नाम इन तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल है. भुवनेश्वर एक समय टेस्ट टीम के अहम अंग हुआ करते थे, लेकिन अब वह काफी अरसे से टेस्ट टीम से बाहर हैं. वैसे, भुवनेश्वर कुमार की टेस्ट क्रिकेट में वापसी की दूसरी बाधा उनकी फिटनेस है, जिसके चलते हमेशा परेशान रहते हैं.

अब पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भुवनेश्वर कुमार को लेकर बड़ी बात कही है. चोपड़ा का मानना है कि अगर भुवी साउथ अफ्रीका में जन्म लिए होते तो वह 250 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेते. चोपड़ा ने ट्वीट किया, ' यदि भुवनेश्वर कुमार साउथ अफ्रीका में जन्मे होते तो वह 250 से ज्यादा टेस्ट विकेट के साथ अपना करियर समाप्त करते.'

Advertisement

भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए अपना पहला टेस्ट मैच साल 2013 में खेला था. वह अब तक भारत के लिए 21 टेस्ट मैचों में 26.1 की औसत से 63 विकेट ले चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बल्ले से भी उपयोगी योगदान किया है. भुवी अब तक इस फॉर्मेट में 22.08 की औसत से 552 रन बना चुके हैं. 31 साल के भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए आखिरी बार टेस्ट मैच साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में ही खेला था.

भुवनेश्वर फिलहाल भारत की व्हाइट बॉल टीम का अहम सदस्य हैं. उन्हें इस महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में भुवनेश्वर वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर निकट भविष्य में होने वाले टेस्ट मैचों के लिए अपनी दावेदारी पुख्ता करना चाहेंगे.



 

Advertisement
Advertisement