scorecardresearch
 

Aakash Chopra T20 WC Squad: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने चुनी वर्ल्ड कप टीम, कोहली-रोहित को कर दिया बाहर

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर होना है. भारतीय टीम 2007 के शुरुआती सीजन के बाद से टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी है.

Advertisement
X
Rohit and VIrat (@Getty)
Rohit and VIrat (@Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में
  • भारत को लंबे समय से खिताब का इंतजार

टी20 वर्ल्ड कप इस साल अक्टूबर-नवंबर में होना है, लेकिन अभी से भारतीय टीम को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. क्रिकेट विश्लेषकों एवं पूर्व क्रिकेटर्स ने तो अपनी टीमें भी बनानी शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में टीम इंडिया के पू्र्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी भारतीय टीम चुनी है.

खास बात यह है कि आईपीएल 2022 में प्रदर्शन के आधार पर बनाई गई टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को जगह नहीं मिली है. गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में कोहली 16 मैचों में केवल 341 रन बनाने में सफल रहे, जबकि रोहित ने 14 मैचों में 268 रन बनाए. चोपड़ा ने अपनी टीम में केएल राहुल और ईशान किशन को बतौर ओपनर रखा है, जबकि राहुल त्रिपाठी को नंबर 3 पर मौका दिया है.

चोपड़ा की टीम में ईशान किशन शामिल

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मैं जो पहला नाम रख रहा हूं, वह केएल राहुल हैं. वह 15-17 ओवर तक खेल सकते हैं. राहुल  टी20 के शानदार बल्लेबाज हैं और उन्होंने इस साल 600 से अधिक रन बनाए. मैंने ईशान किशन को उनके साथ रखा है. अगर आप ईशान के नंबर देखेंगे तो कहेंगे कि यह उनके लिए उतना बुरा सीजन नहीं था. तीसरे नंबर पर मैंने राहुल त्रिपाठी को रखा है. राहुल त्रिपाठी ने मैच जिताने वाला प्रदर्शन दिया है. नंबर 4 पर मैंने सूर्यकुमार यादव को रखा है.'

Advertisement

चोपड़ा ने कहा, 'मैंने हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान बनाया है. वह मिडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं और फिनिशर का रोल भी निभा सकते हैं. उसके बाद मैंने दिनेश कार्तिक को जगह दी है और वह मेरे विकेटकीपर भी हैं. उन्होंने 180-190 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और कई मैच खत्म किए हैं.' चोपड़ा ने स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर क्रुणाल पंड्या को रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल पर तवज्जो दी. वहीं, बॉलिंग डिपार्टमेंट में उन्होंने आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल को चुना.

युजवेंद्र चहल को भी चांस

उन्होंने कहा, 'मैंने 7वें नंबर पर क्रुणाल पांड्या को रखा है क्योंकि उनका सीजन काफी अच्छा रहा है. वह एक गेंदबाज के रूप में बहुत किफायती रहे हैं और बतौर बल्लेबाज महत्वपूर्ण रन बनाए हैं. वह ऊपर और नीचे के क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं. आपको बीच में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत है, युजवेंद्र  चहल भी मेरी टीम में होंगे. फिर मेरे पास तीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, आवेश खान और अर्शदीप सिंह होंगे.'

IPL 2022 के आधार पर आकाश चोपड़ा की टी20 विश्व कप टीम: केएल राहुल, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement