scorecardresearch
 

IPL: कोटला में भिड़ेंगे किंग्स और कैपिटल्स, गेल-रबाडा पर होंगी नजरें

दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब तक अपने घरेलू मैदान से सामंजस्य नहीं बैठा पाई है. दर्शकों के समर्थन और हौसला अफजाई का भी कोच रिकी पोंटिंग और मेंटर सौरव गांगुली की टीम को फायदा नहीं मिल पा रहा है.

Advertisement
X
कोटला (Twitter- Kings XI Punjab)
कोटला (Twitter- Kings XI Punjab)

दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने घरेलू मैदान पर शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब का सामना करेगी. यह मैच रात आठ बजे शुरू होगा. दिल्ली की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुरुवार को लगातार तीन मैचों में जीत के साथ उतरी थी. इस मैच में भी उसने अच्छी शुरुआत की थी. मुंबई की पारी के अंतिम ओवरों में हालांकि दिल्ली की टीम एक बार फिर राह से भटक गई.

इसका अहम कारण यह है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब तक अपने घरेलू मैदान से सामंजस्य नहीं बैठा पाई है. दर्शकों के समर्थन और हौसला अफजाई का भी कोच रिकी पोंटिंग और मेंटर सौरव गांगुली की टीम को फायदा नहीं मिल पा रहा है.

दिल्ली को अगर प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदों को इजाफा करना है, तो घरेलू मैदान पर बाकी बचे तीन मैचों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा. दिल्ली की टीम नौ मैचों में 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि पंजाब की टीम के भी इतने ही मैचों में इतने ही अंक हैं, लेकिन खराब नेट रन रेट के कारण टीम चौथे स्थान पर है.

Advertisement

दोनों ही टीमें अब तक आईपीएल खिताब जीतने में नाकाम रही हैं और इस बार खिताब के सूखे को खत्म करना चाहेंगी. रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई वाली पंजाब की टीम आत्मविश्वास से भरी है और उसने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराया था.

क्रिस गेल, केएल राहुल, डेविड मिलर और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी घरेलू मैदान पर दिल्ली की कमजोरियों का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. पंजाब के लिए दिल्ली को हराना असंभव नहीं होगा. श्रेयस अय्यर की टीम अपने घरेलू मैदान पर अब तक चार मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज कर पाई है और यह मैच भी टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टाई होने के बाद सुपर ओवर में जीता था.

विश्व कप टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे ऋषभ पंत से दिल्ली को काफी उम्मीदें होंगी. वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार के दौरान नाकाम रहे थे और अब वापसी करने की कोशिश करेंगे. पंड्या बंधुओं हार्दिक और क्रुणाल ने डेथ ओवरों में 19 गेंदों में 54 रन जुटाए थे और दिल्ली के गेंदबाजों के सामने सबसे बड़ी चुनौती डेथ ओवरों की गेंदबाजी में सुधार करने की होगी.

बल्लेबाजी में अनुभवी शिखर धवन और युवा पृथ्वी शॉ पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी. दिल्ली को अगर घरेलू मैदान पर जीत हासिल करनी है, तो कप्तान अय्यर को भी मोर्चे से अगुवाई करनी होगी. दिल्ली की उम्मीदें कैगिसो रबाडा पर होंगी, जिन्होंने अब तक 9 मैचों में 19 विकेट चटकाए हैं. यह साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज मौजूदा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में टॉप पर है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement