मौजूदा आईपीएल में खराब फॉर्म से जूझ रही राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम शनिवार को अपने घर में मुंबई इंडियंस का मुकाबला करेगी. आठ मैचों में छह हार और सिर्फ दो जीत के बाद आठ टीमों की तालिका में वह सातवें स्थान पर चल रही है और मेजबान टीम यहां जीत दर्ज कर अपने अभियान में नई जान फूंकने की कोशिश करेगी. यह मुकाबला शाम 4.00 बजे शुरू होगा. आईपीएल में दोनों टीमें अब तक 19 बार एक-दूसरे से भिड़ी हैं, जिसमें मुंबई ने 10 और रॉयल्स ने 9 मैचों में जीत दर्ज की है.
रॉयल्स की टीम ने पिछले शनिवार को मुंबई को उसी के मैदान पर हराया था और टीम इस प्रदर्शन को शनिवार को भी दोहराने की कोशिश करेगी. सवाई मानसिंह स्टेडियम पर हालांकि रॉयल्स के खराब रिकॉर्ड के कारण टीम की राह आसान नहीं होगी. रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ इस मैदान पर एकमात्र जीत दर्ज करने के अलावा टीम ने मौजूदा सत्र में अपने बाकी तीनों घरेलू मैच गंवाए हैं.
Matchday aa gaya hai Royals! 💪🏾
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀
We are looking for our 4th consecutive win over MI. Who’s ready for our first afternoon home game? 💗 #HallaBol pic.twitter.com/jGdL2lyKT2
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 20, 2019
इंग्लैंड के जोस बटलर ने रॉयल्स की ओर से उम्दा बल्लेबाजी की है. उनकी 43 गेंदों में 89 रनों की पारी की बदौलत रॉयल्स ने मुंबई को चार विकेट से हराया था, लेकिन बाकी बल्लेबाज या तो रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं या फिर उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं है.
मौजूदा सत्र का पहला शतक जड़ने वाले संजू सैमसन भी पिछली कुछ पारियों में नाकाम रहे हैं. अजिंक्य रहाणे भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं. उनका पिछले मैच में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने का फैसला भी फायदेमंद साबित नहीं हुआ और टीम मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में विफल रही.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं. गेंदबाजी में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और स्पिनर श्रेयस गोपाल ने प्रभावित किया है, लेकिन उन्हें अन्य गेंदबाजों का उचित साथ नहीं मिला है विशेषकर डेथ ओवरों में.
पिछले मैच में टीम ने स्टुअर्ट बिन्नी और एश्टन टर्नर को मौका दिया था. बिन्नी ने कुछ अच्छे शॉट खेले, लेकिन टर्नर खाता खोलने में भी नाकाम रहे. पारी का आगाज करने उतरे राहुल त्रिपाठी ने 45 गेंदों में 50 रन बनाए, लेकिन अर्धशतक पूरा करते ही अपना विकेट विरोधी टीम को तोहफे में दे दिया.
📹 | Playing back-to-back matches away from home, importance of recovery sessions and more in this episode of Captain’s Corner!#OneFamily #CricketMeriJaan #MumbaiIndians #RRvMI pic.twitter.com/bQq3mDlzap
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 20, 2019
दूसरी तरफ मुंबई की टीम आक्रामक बल्लेबाजों, स्तरीय गेंदबाजों और प्रभावी आलराउंडरों की मौजूदगी में काफी मजबूत लग रही है. गुरुवार रात दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 40 रनों की जीत के बाद टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर चल रही है और राजस्थान के खिलाफ पहले मैच में मिली हार का बदला चुकता करके प्लेऑफ में जगह बनाने के करीब पहुंचने की कोशिश करेगी.
कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डि कॉक की सलामी जोड़ी टीम को उम्दा शुरुआत दिला रही है, जबकि पंड्या बंधुओं हार्दिक और क्रुणाल के अलावा कीरोन पोलार्ड डेथ ओवरों में प्रभावी बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुंबई के पास जसप्रीत बुमराह और श्रीलंका के अनुभवी लसिथ मलिंगा के रूप में डेथ ओवरों के दो सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं.
दोनों टीमें-
राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे, कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण आरोन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग.मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, युवराज सिंह, क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, मयंक मार्कंडेय, राहुल चाहर, अनुकूल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्विंटन डि कॉक, इविन लुईस, कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लेनघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडोर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरां, पंकज जायसवाल, रसिक सलाम, जसप्रीत बुमराह.