इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में पहली पारी नौ विकेट पर 469 रन के विशाल स्कोर पर घोषित की. बेन स्टोक्स (176) और डोम सिबले (120) के बीच चौथे विकेट की 260 रन की साझेदारी हुई. जवाब में वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 32 रन बना लिये थे. जॉन कैंपबेल (12) दसवें ओवर में सैम कुरेन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए. क्रेग ब्रेथवेट 6 और अल्जारी जोसेफ 14 रन बनाकर खेल रहे थे.
तीसरे दिन दोहरे शतक की ओर तेजी से बढ़ते दिख रहे स्टोक्स चाय ब्रेक के बाद अपने स्कोर में चार रन और जोड़कर विकेट गंवा बैठ. उन्होंने 356 गेंदों का सामना करके अपनी मैराथन पारी में 176 रन बनाए जिसमें 17 चौके और दो छक्के शामिल थे. केमार रोच ने उन्हें विकेट के पीछे शेन डाउरिच के हाथों लपकवाया. उन्हें 157 रन के स्कोर पर शेनॉन गैब्रियल की गेंद पर शाई होप ने गली में जीवनदान दिया.
Brilliant batting display from @DomSibley and @benstokes38 on Day 2 here in Manchester! 🦁🦁🦁
15-minute Highlights: https://t.co/IKxIPlaPby #ENGvWI pic.twitter.com/USIMFePHOi
— England Cricket (@englandcricket) July 18, 2020
पिछले साल विश्व कप और एशेज सीरीज में इंग्लैंड की जीत के नायक रहे स्टोक्स ने सिबले के साथ 260 रनों की साझेदारी भी की. उनका विकेट गिरने के समय इंग्लैंड का स्कोर 395 रन था और चार विकेट 33 रनों के भीतर गिर गए. जोस बटलर 40 के स्कोर पर होल्डर का शिकार हुए, जिनका कैच जोसेफ ने लपका. डोम बेस 31 और स्टुअर्ट ब्रॉड 11 रन बनाकर नाबाद रहे.
डोम सिबले 120 रन बनाकर आउट हुए जिसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने गुरुवर को दूसरे सत्र में काफी तेजी से रन बनाए. सिबले ने शतक पूरा करने की होड़ में स्टोक्स को मात दी. उन्होंने 312 गेंद में शतक पूरा किया, जो 1990 के बाद इंग्लैंड का पांचवां सबसे धीमा शतक है. लंबे समय तक क्रीज पर डटे रहे सिबले ने स्पिनर रोस्टन चेस की गेंद पर केमार रोच को मिडविकेट में कैच दिया. उन्होंने 372 गेंदों का सामना करके 120 रन बनाए, जो उनका दूसरा सर्वोच्च स्कोर है.