वेस्टइंडीज की टीम गुरुवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज मैदान पर उतरेगी. दोनों टीमों ने अपने पहले मैच में एकतरफा जीत हासिल की है. वेस्टइंडीज ने अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर किया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को इतने ही विकेट से पीटा था. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.00 बजे से खेला जाएगा. वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 9 मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें से 5 में वेस्टइंडीज ने बाजी मारी है.
वेस्टइंडीज इस टूर्नामेंट में ऐसी टीम की पहचान लेकर उतरी है, जिसके पास वो खिलाड़ी हैं जिनके लिए हर मैदान छोटा है. क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रेथवेट ऐसे खिलाड़ी हैं जो बड़े-बड़े शॉट खेलने में माहिर हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ टीम ने जिस तरह की गेंदबाजी की उससे पता चला है कि इस टीम के पास गेंदबाजी में भी गहराई है.
युवा ओशाने थॉमस ने दमदार गेंदबाजी की थी. शेल्डन कॉटरेल, कप्तान जेसन होल्डर और रसेल ने भी अपना योगदान दिया था. इंडीज ने गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन तब किया, जब उसके दो मुख्य तेज गेंदबाज केमार रोच और शेनॉन गैब्रियल बाहर थे.
It's game day for Australia and all the pre-match talk of tactics hints at a fiery showdown against the West Indies https://t.co/etzq16ghFx #CWC19 pic.twitter.com/Lz0tncV5V3
— cricket.com.au (@cricketcomau) June 6, 2019
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की बात करें, तो एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर की सलामी जोड़ी शानदार फॉर्म में हैं. इन दोनों के अलावा उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ का बल्ला भी जमकर बोल रहा है. अंत में ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी और मार्कस स्टोइनिस भी तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं.
ऐसे में वेस्टइंडीज को थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत होगी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वॉर्नर, फिंच या स्मिथ में से कोई एक भी चल गया तो बड़ा स्कोर लगभग तय है.
सभी जानते हैं कि इंडीज के लिए बल्लेबाजी में कुछ भी पक्का नहीं है. यह टीम 400 पार भी जा सकती है और 200 के अंदर भी सिमट सकती है. हालांकि टीम में इतनी फायरपावर है कि सस्ते में सिमटना मुश्किल लगता है.
"No one likes a ball 145kph at your head" - the West Indies continue to talk up short-pitch tactics for their #CWC19 showdown with the Aussies pic.twitter.com/rbsZ3sHbFv
— cricket.com.au (@cricketcomau) June 5, 2019
यहां मिशेल स्टार्क की अगुवाई वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी आक्रमण को परेशानी हो सकती है. स्टार्क विश्व स्तर के गेंदबाज हैं. उनके अलावा पैट कमिंस, नाथन कूल्टर नाइल और स्टोइनिस हैं. स्पिन में टीम के पास एडम जाम्पा का विकल्प है. टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने ऐसे संकेत दिए हैं कि अंतिम-11 में इंडीज के खिलाफ टीम में शायद ही कोई बदलाव हो.
टीमें -
ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडोर्फ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा.
वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, इविन लुईस, डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमेयर, एश्ले नर्स, फैबियान एलेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रेथवेट, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप (विकेटकीपर), केमार रोच, ओशाने थॉमस, शेनॉन गैब्रियल, शेल्टन कॉटरेल.