scorecardresearch
 

IND vs SL: बेंगलुरु डे-नाइट टेस्ट से पहले फैन्स को खुशखबरी, स्टेडियम में 100% दर्शकों को मिलेगी एंट्री

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पिंक बॉल टेस्ट बेंगलुरु में होगा. इसके लिए सबसे महंगा टिकट 1250 रुपए की कीमत और सबसे सस्ता 100 रुपए की कैटेगरी वाला है...

Advertisement
X
Cricket Fans (File Photo)
Cricket Fans (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पिंक बॉल टेस्ट
  • मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट की सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में 12 मार्च से खेला जाएगा. यह डे-नाइट टेस्ट होगा, जिसकी सभी तैयारियां हो चुकी हैं. मुकाबले से पहले फैन्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. मैच के लिए स्टेडियम में 100% दर्शकों को एंट्री मिलने की अनुमति मिल गई है.

यह जानकारी कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के सेक्रेटरी संतोष मेनन ने दी है. उन्होंने आजतक से कहा कि पिंक बॉल टेस्ट पूरी दर्शक क्षमता के साथ होगा. इसके लिए सरकार से भी अनुमति मिल चुकी है. ऐसे में 100% दर्शकों को एंट्री देने की सभी तैयारियां कर ली गई हैं. टिकट भी जारी कर दिए गए हैं.

टिकट्स की कीमत 4 प्रकार से तय की गई

यह पिंक बॉल टेस्ट बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके लिए 4 प्रकार के टिकट्स तय किए गए हैं. इनमें सबसे महंगा 1250 रुपए की कीमत और सबसे सस्ता 100 रुपए की कैटेगरी वाला टिकट है. ग्रांड टैरेस के लिए फैन्स को 1250 रुपए, ई-एक्जीक्यूटिव की कीमत 750 रुपए, डी-कॉर्पोरेट की कीमत 500 रुपए और सबसे कम 100 रुपए की कीमत वाले टिकट्स हैं.

Advertisement

भारतीय टीम अपना चौथा डे-नाइट टेस्ट खेलेगी

दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट टीम इन दिनों भारत दौरे पर है. यहां भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट की सीरीज खेली जा रही है. पहला मुकाबला मोहाली में खेला गया था, जो टीम इंडिया ने पारी और 222 रन से जीता था. अब दोनों टीम के बीच सीरीज का आखिरी और दूसरा मैच बेंगलुरु में 12 मार्च से खेला जाएगा. यह भारतीय टीम का ओवरऑल चौथा और अपने घर में तीसरा डे-नाइट टेस्ट होगा. 

टीम इंडिया ने अब तक कुल 3 में से 2 पिंक बॉल टेस्ट जीते हैं. दोनों ही अपने घर में खेले गए. सिर्फ एक डे-नाइट टेस्ट हारा है, जो दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेला गया था. यह भारत द्वारा विदेशी जमीन पर खेला गया एकमात्र डे-नाइट टेस्ट रहा.

 

Advertisement
Advertisement