scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

'सिक्सर किंग' युवराज सिंह ने गेंद और बल्ले से बनाए धांसू रिकॉर्ड्स, इन 5 का टूटना बेहद मुश्किल!

yuvraj singh
  • 1/9

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह 12 दिसंबर (शुक्रवार) को 44 साल के हो गए. युवराज का शुमार आधुनिक दौर के बेहतरीन क्रिकेट ऑलराउंडर्स में होता है. टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 में युवराज ने टीम इंडिया की खिताबी जीत में अहम भमिका निभाई थी. 2011 की वर्ल्ड कप जीत तो युवराज के बेहद इमोशनल रही, जहां उन्होंने कैंसर के बावजूद भारतीय टीम के लिए गेंद और बल्ले से यादगार प्रदर्शन किया था.
(Photo: AP)

Yuvraj Singh Birthday
  • 2/9

युवराज सिंह को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए हुए 5 साल से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन उनको लेकर फैन्स का क्रेज कम नहीं हुआ है. युवराज की बल्लेबाजी और गेंदबाजी फैन्स के दिलों में अमिट छाप छोड़ चुकी है. युवराज ने मैदान पर रिकॉर्ड्स की बारिश की. कुछ ऐसे भी रिकॉर्ड्स हैं, जिन्हें तोड़ पाना मुश्किल नजर आता है.
(Photo: AFP)

Yuvraj Singh
  • 3/9

युवराज सिंह किसी आईसीसी टूर्नामेंट के दौरान मैच में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. युवराज ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर लिया था. वैसे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड नेपाली क्रिकेटर दीपेंद्र सिंह ऐरी के नाम पर है. दीपेंद्र ने साल 2023 में हांगझोऊ एशियन गेम्स में मंगोलिया के विरुद्ध सिर्फ 9 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की थी.
(Photo: Getty Images)

Advertisement
Yuvraj Singh
  • 4/9

युवराज सिंह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के किसी सीजन में दो बार हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं. साल 2009 में युवराज ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की और से खेलते हुए ये कारनामा किया था. तब उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और डेक्कन चार्जर्स (DC) के विरुद्ध हैट्रिक ली थीं.
(Photo: AFP)

Yuvraj Singh
  • 5/9

युवराज सिंह एकमात्र क्रिकेटर हैं, जिन्होंने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप दोनों में ही 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' अवॉर्ड जीता. 2000 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में युवी ने 203 रन बनाए और 12 विकेट लिए थे, जिसके चलते उन्हें यह पुरस्कार मिला. फिर वनडे वर्ल्ड कप 2011 में युवी ने 362 रन बनाने के अलावा 15 विकेट झटके, जिसके चलते उन्होंने 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' अवॉर्ड अपने नाम किया.
(Photo: AFP)

Yuvraj Singh
  • 6/9

युवराज सिंह ओडीआई क्रिकेट में नंबर-5 पोजीशन पर सबसे ज्यदा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. युवराज ने इस पोजीशन पर वनडे इंटरनेशनल में भारत के लिए 7 शतक लगाए. इसके बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलयर्स (6 शतक) का नंबर आता है. टॉम लैथम, सिकंदर रजा, इयोन मॉर्गन, शाकिब अल हसन और एंड्रयू साइमंड्स 5-5 शतकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं.
(Photo: AFP)

Yuvraj Singh
  • 7/9

युवराज सिंह दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होने किसी टी20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान एक ओवर में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए. युवराज ने साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ डरवन के मैदान पर ये कारनाम किया था. तब युवराज ने तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर की 6 गेंदों को सीमा पार भेजा था.
(Photo: Getty Images)

Yuvraj Singh
  • 8/9

युवराज सिंह ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 304 ओडीआई मुकाबले खेले, जिनमें उन्होंने 36.55 की औसत से 8701 रन बनाए. युवी के बल्ले से इस दौरान 14 शतक और 52 अर्धशतक निकले, जो उनके मैच विनिंग अंदाज को साफ दिखाते हैं. टेस्ट क्रिकेट में युवराज ने 40 मैच खेलकर 1900 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल रहे.
(Photo: AFP)

yuvraj singh
  • 9/9

टी20 इंटरनेशनल में युवराज सिंह ने 58 मुकाबलों में 1177 रन जोड़े और कई बार टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला. युवराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 251 छक्के लगाए. सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं, बल्कि गेंदबाजी में भी युवराज ने अहम भूमिका निभाई. उनके नाम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 148 विकेट दर्ज हैं, जो उन्हें एक सच्चा ऑलराउंडर साबित करते हैं.
(Photo: AFP)

Advertisement
Advertisement
Advertisement