scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

इंग्लैंड दौरे पर गए इन खिलाड़ियों का टूटा सपना, नहीं खेल पाएंगे WTC फाइनल

team india
  • 1/7

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का ऐलान हो गया है. इस घोषणा के साथ उन खिलाड़ियों का फाइनल खेलने का सपना भी टूट गया है, जिन्हें अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिली है. 

virat kohli and kane williamson
  • 2/7

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ ये फाइनल इंग्लैंड के साउथैम्पटन में आज (18 जून) से शुरू हो रहा है. भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर 25 खिलाड़ियों के साथ गई है. इनमें से 5 स्टैंड बाई प्लेयर हैं. 

mohammed siraj
  • 3/7

टीम इंडिया ने इससे पहले 20 खिलाड़ियों की लिस्ट में से 15 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया था. अब उसमें से 11 खिलाड़ियों को मैदान पर उतारा जाएगा. टीम इंडिया के जो चार खिलाड़ी WTC फाइनल में एक्स्ट्रा में रहेंगे वो मोहम्मद सिराज, हनुमा विहारी, उमेश यादव और ऋद्धिमान साहा हैं. 

Advertisement
hanuma vihari
  • 4/7

सिराज और हनुमा विहारी ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत के हीरो रहे हैं. सिराज ने पूरी सीरीज में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया था. उन्होंने पारी में पांच विकेट लेने का भी कारनामा किया था. इसके अलावा हनुमा विहारी की बदौलत टीम इंडिया सिडनी टेस्ट को ड्रॉ कराने में सफल रही थी.  

washington sundar
  • 5/7

ये एक्स्ट्रा खिलाड़ी सब्स्टीट्यूट के तौर पर ही मैदान पर उतर सकेंगे. इसके अलावा जिन पांच खिलाड़ियों को एक्स्ट्रा में भी नहीं शामिल किया गया है वो वॉशिंगटन सुंदर, ओपनर मयंक अग्रवाल, शार्दुल ठाकुर और केएल राहुल हैं. 

Team India
  • 6/7

टीम इंडिया इस प्रकार: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मो.शमी. 

umesh yadav
  • 7/7

इंग्लैंड दौरे के लिए ये है भारतीय टीम -

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, मो. शमी, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल और ऋद्धिमान साहा.

स्टैंड बाई खिलाड़ी- अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अरजान नागवासवाला और केएस भरत.


 

Advertisement
Advertisement