scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Virat Kohli मतलब क्रिकेट रिकॉर्ड्स, अब तक इन 5 मामलों में टॉप पर काबिज हैं कोहली, जानिए Record

Virat Kohli Stats
  • 1/7

वर्तमान समय में क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार विराट कोहली की भारतीय टीम की टी-20 और वनडे कप्तानी से विदाई हो गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन्हें आनन-फानन में बर्खास्त कर रोहित शर्मा को कमान सौंप दी है. हालांकि टेस्ट फॉर्मेट में अब कोहली ही कप्तान रहेंगे.

कोहली को हटाए जाने से उनके फैंस काफी निराश हैं, लेकिन हम उन्हें बता दें कि क्रिकेट जगत में विराट मतलब रिकॉर्ड्स माना जाता है. उनके कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी हैं, जो अब तक टूटे नहीं हैं. कप्तानी के मामले में भी कोहली ने एक अलग ही मुकाम हासिल किया, लेकिन इनसे हटकर हम अलग रिकॉर्ड्स बताने जा रहे हैं.

Virat Kohli and Babar Azam
  • 2/7

टी-20 फॉर्मेट में विराट कोहली का जब बल्ला चलता है, तो अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की लय बिगड़ जाती है. कोहली टी-20 फॉर्मेट में सबसे पहले 3 हजार रन बनाने वाले प्लेयर भी बने थे. हालांकि इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 7 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने का रिकॉर्ड अब भी कोहली के ही नाम है. उनके बाद दूसरे नंबर पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम हैं, जिन्होंने 5 बार यह उपलब्धि हासिल की.

Virat Kohli and Mohammad Rizwan
  • 3/7

टी-20 फॉर्मेट में ही विराट कोहली का अब तक का करियर एवरेज 52.04 है. इसी के साथ वे 50 से ज्यादा का औसत रखने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं. कोहली ने अब तक टी-20 में 3227 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में कोहली के बाद दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान है, जिनका करियर औसत अब तक 49.51 है. रिजवान ने अब तक 1436 रन बनाए हैं.

Advertisement
Virat Kohli and Sachin Tendulkar
  • 4/7

दुनिया में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे कम वनडे में सबसे ज्यादा 9 शतक बनाने के मामले में विराट कोहली टॉप पर काबिज हैं. कोहली ने यह उपलब्धि वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल की है. हालांकि सचिन तेंदुलकर ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतक जमाए हैं, लेकिन उन्होंने कोहली से ज्यादा यानी कुल 71 मैच में यह उपलब्धि हासिल की है. इस कारण सचिन दूसरे नंबर पर हैं.

Virat Kohli ODI
  • 5/7

वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 12000 रन बनाने के मामले में विराट कोहली सबसे आगे हैं. उन्होंने 242 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. उनके बाद दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर का ही नाम है. सचिन ने 300 पारियों में 12 हजार रन जड़े थे. टाइम के मामले में भी कोहली ही टॉप पर हैं. उन्होंने डेब्यू के 12 साल और 106 दिन बाद 12 हजार रन पूरे किए थे. जबकि तेंदुलकर ने 13 साल और 73 दिन बाद यह उपलब्धि हासिल की थी.

Virat Kohli in IPL
  • 6/7

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी विराट कोहली का बल्ला जमकर चलता है. टूर्नामेंट के इतिहास में विराट कोहली 5 हजार और फिर 6 हजार रन का आंकड़ा छूने वाले पहले क्रिकेटर हैं. फिलहाल, उन्होंने आईपीएल में 207 मैच खेले, जिसमें सबसे ज्यादा 6283 रन बनाए. उनके अलावा कोई बल्लेबाज 6 हजार का आंकड़ा नहीं छू सका. दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं, जिन्होंने 192 मैच में 5784 रन बनाए.

Kohli Photos
  • 7/7

All Photos Credit: Getty Images

Advertisement
Advertisement