भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत आज (शुक्रवार) से होने जा रही है. सीरीज के पहले मैच में भारत की ओर से 30 साल के सूर्यकुमार यादव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने को तैयार हैं.
कप्तान विराट कोहली ने मैच से पहले गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम कॉम्बिनेशन को लेकर कुछ नहीं कहा, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पर खुद ही कन्फर्म कर दिया है. उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिटनेस और यूथ आइकन साहिल खान का एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि सूर्यकुमार यादव डेब्यू करने जा रहे हैं.
साहिल खान ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि सूर्यकुमार इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने जा रहे हैं. वहीं, सूर्यकुमार ने भी अपने ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल फोटो को भी बदल दिया है. वह नई तस्वीर में टीम इंडिया की जर्सी पहने नजर आ रहे हैं.
बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. आईपीएल के पिछले सीजन के 15 मैचों में सूर्यकुमार यादव ने 480 रन बनाए थे. मुंबई इंडियंस को चैम्पियन बनाने में सूर्यकुमार यादव का अहम रोल था.
#NewProfilePic pic.twitter.com/3If7Et3gi8
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) March 11, 2021
उन्होंने 77 फर्स्ट क्लास मैचों में 44.01 की औसत से कुल 5326 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 26 अर्धशतक शामिल है. वहीं, 70 टी20 मैचों में सूर्यकुमार ने 140.10 की स्ट्राइक रेट से 3567 रन जुटाए हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे. सभी मैच शाम 7 बजे से शुरू होंगे. आधे घंटे पहले यानी 6.30 बजे टॉस होगा.
सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार:
इंग्लैंड टीम: इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, सैम करन, टॉम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, मार्क वुड.
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी. नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर.