scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

सुनील नरेन का महाआंकड़ा! T20 में 600 विकेट वाले तीसरे गेंदबाज बने, इस एलीट क्लब में हुए शामिल

Sunil Narin (Photo, Getty)
  • 1/5

कारामाती स्पिनर सुनील नरेन ने बुधवार को टी20 क्रिकेट में एक और सुनहरा मील का पत्थर छू लिया. शारजाह में खेले गए ILT20 मुकाबले के दौरान नरेन ने 600 टी20 विकेट पूरे किए और इस उपलब्धि को हासिल करने वाले इतिहास के सिर्फ तीसरे गेंदबाज बन गए. अबू धाबी नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने शारजाह वॉरियर्ज के बल्लेबाज टॉम एबेल को आउट कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.

Sunil Narine (@Abu Dhabi Knight Riders)
  • 2/5

इस कारनामे के साथ नरेन अब टी20 के महान खिलाड़ियों की उस एलीट लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिसमें राशिद खान (681) और ड्वेन ब्रावो (631) जैसे दिग्गज पहले से मौजूद हैं. मैच के बाद नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी ने नरेन को ‘600’ नंबर की स्पेशल एडिशन जर्सी देकर सम्मानित किया. टीम की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'नरेन की यह उपलब्धि समय की कसौटी पर खरी उतरने वाली है और नाइट राइडर्स परिवार इस पर बेहद गर्व महसूस करता है.'

Sunil Narine (Getty)
  • 3/5

37 साल की उम्र में भी नरेन अपनी अनोखी वेरिएशन और किफायती गेंदबाजी से दुनिया भर के बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं. KKR, TKR, ADKR और LA Knight Riders के साथ उनकी लंबी यात्रा उन्हें नाइट राइडर्स ग्लोबल नेटवर्क का सबसे सजे-धजे गेंदबाज बनाती है.

Advertisement
Liam Livingstone @ILT20
  • 4/5

नरेन की उपलब्धि सुर्खियों में रही, लेकिन मुकाबला खुद भी धमाकेदार रहा. अबू धाबी नाइट राइडर्स के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने 38 गेंदों पर तूफानी 82 रन ठोक दिए, जिसकी बदौलत टीम ने 233/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो टूर्नामेंट इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल है. लिविंगस्टोन ने आखिरी ओवर में ड्वेन प्रिटोरियस पर पांच छक्के उड़ाए, जिनमें चार लगातार शामिल थे.

Tim David @ILT20
  • 5/5

लक्ष्य का पीछा करते हुए शारजाह वॉरियर्ज ने भी मुकाबला जीवंत रखा. टिम डेविड ने 24 गेंदों पर 60 रन बनाकर उम्मीद जगाई, लेकिन टीम 194/9 पर सिमट गई और अबू धाबी ने मैच 39 रन से जीत लिया. वॉरियर्ज के लिए आदिल राशिद ने 2/31 के साथ संघर्ष दिखाया, लेकिन रात पूरी तरह सुनील नरेन के नाम रही- टी20 क्रिकेट के नए 600-विकेट वाले महान गेंदबाज.

Advertisement
Advertisement