पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच साउथेम्प्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल पूरी तरह से बारिश और खराब रोशनी की भेंट चढ़ गया. बारिश के कारण पूरे दिन एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी और समय होता देख अंपायरों ने स्टंप्स की घोषणा कर दी.
रुक-रुक कर हो रही बारिश और दिन भर मैदान पर खराब रोशनी और ओले गिरने के कारण पाकिस्तान अपने दूसरे दिन के स्कोर पहली पारी में नौ विकेट पर 223 रन के स्कोर के साथ चौथे दिन की शुरुआत करेगा.
लगातार तीसरे दिन बारिश ने खेलने के समय को बर्बाद किया है. दूसरे दिन पहले सत्र का खेल बारिश के कारण देर से शुरू हुआ था और सिर्फ 15 ओवर फेंके जा सके थे.
खराब रोशनी के कारण दिन का खेल जल्दी खत्म कर दिया गया था. दूसरे दिन स्टम्प्स तक पाकिस्तान ने नौ विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाकर दिन का अंत किया था और इसी स्कोर के साथ उसे तीसरे दिन की शुरुआत करनी है.