scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

World Cup: शोएब मलिक ने लिया वनडे से संन्यास, लॉर्ड्स में मिली विदाई

World Cup: शोएब मलिक ने लिया वनडे से संन्यास, लॉर्ड्स में मिली विदाई
  • 1/5
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक ने वर्ल्ड कप 2019 से पाकिस्तान की विदाई के बाद वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.


World Cup: शोएब मलिक ने लिया वनडे से संन्यास, लॉर्ड्स में मिली विदाई
  • 2/5
पाकिस्तान ने अपने आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को 94 रनों से मात दी. मैच खत्म होते ही शोएब ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला ले लिया.

अनुभवी बल्लेबाज ने बाद में संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मैं वनडे से संन्यास ले रहा हूं. मैंने कुछ साल पहले ही फैसला कर लिया था कि मैं पाकिस्तान के आखिरी विश्व कप मैच के बाद संन्यास लूंगा. मैं इस बात से निराश हूं कि क्रिकेट के उस प्रारूप को अलविदा कह रहा हूं, जिससे कभी मुझे बहुत प्यार था, लेकिन खुशी इस बात की है कि अपने परिवार के साथ बिताने के लिए अब मेरे पास ज्यादा समय होगा.'
World Cup: शोएब मलिक ने लिया वनडे से संन्यास, लॉर्ड्स में मिली विदाई
  • 3/5
वर्ल्ड कप 2019 में शोएब मलिक का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. मलिक ने 3 मैच खेले में मात्र 8 ही रन बनाए. वर्ल्ड कप 2019 में मलिक ने अपना आखिरी मैच भारत के खिलाफ खेला था जिसमें वो 0 पर आउट हो गए थे.
Advertisement
World Cup: शोएब मलिक ने लिया वनडे से संन्यास, लॉर्ड्स में मिली विदाई
  • 4/5
इसके बाद हारिस सोहेल ने शोएब मलिक की जगह ली और मलिक को फिर खेलने का मौका नहीं मिला.

मलिक ने 14 अक्टूबर 1999 को शारजाह में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट की शुरुआत की थी. वह 20वीं सदी में पदार्पण करने वाले उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल थे, जो अब भी क्रिकेट खेल रहे थे.
World Cup: शोएब मलिक ने लिया वनडे से संन्यास, लॉर्ड्स में मिली विदाई
  • 5/5
बता दें कि शोएब मलिक ने टेस्ट क्रिकेट से 2015 में ही संन्यास ले लिया था.

पाकिस्तान के लिए 287 वनडे मैचों में 34.55 की औसत से 7534 रन बनाने वाले मलिक ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि वह विश्व कप के बाद वनडे से संन्यास ले लेंगे. उन्होंने वनडे में नौ शतक और 44 अर्धशतक लगाए हैं. हालांकि वह अभी टी-20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे.
Advertisement
Advertisement