scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

शाह‍िद आफरीदी ने कोहली-रोहित का किया सपोर्ट, ODI छक्कों का रिकॉर्ड टूटने पर द‍िया ये बयान

afridi on kohli rohit
  • 1/6

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने विराट कोहली और रोहित शर्मा का जोरदार समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम से इन दोनों दिग्गजों को बाहर करने की कोशिशें गलत हैं, क्योंकि ये दोनों भारतीय ODI टीम की रीढ़ हैं और 2027 वर्ल्ड कप तक खेल सकते हैं. (Photo: instagram/@ICC)

afridi on RPKO odi world cup 2027
  • 2/6

टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट को दिए इंटरव्यू में आफरीदी ने कहा कि हालिया वनडे सीरीज में दोनों ने जिस तरह बल्लेबाजी की है, उससे साफ है कि वे लंबे समय तक टीम को मजबूत करेंगे. (Photo: ITG)

afridi on kohli rohit
  • 3/6

आफरीदी ने ये भी सलाह दी कि बड़े टूर्नामेंट और अहम सीरीज में रोहित-कोहली को जरूर खिलाया जाए. कमजोर टीमों के खिलाफ भारत नए खिलाड़ियों को आजमा सकता है और इन दोनों को आराम दे सकता है. (Photo: AFP/File)

Advertisement
afridi on team india haed coach gambhir
  • 4/6

गौतम गंभीर पर भी उन्होंने कटाक्ष किया. आफरीदी ने कहा कि शुरुआत में ऐसा लगा जैसे गंभीर को लगता है कि सिर्फ वही सही हैं, लेकिन बाद में साबित हुआ कि हर बार आप सही नहीं होते. (Photo: PTI)

afridi on rohit six record
  • 5/6

आफरीदी ने रोहित शर्मा द्वारा ODI क्रिकेट में अपने 351 छक्कों का रिकॉर्ड टूटने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड टूटने के लिए ही होते हैं और उन्हें अच्छा लगता है कि किसी पसंदीदा खिलाड़ी ने उनका रिकॉर्ड तोड़ा है.  

afridi on rohit deccan chargers day
  • 6/6

आफरीदी ने याद किया कि IPL 2008 में डेक्कन चार्जर्स के साथ खेलते समय ही उन्हें रोहित की क्लास देखकर अंदाजा हो गया था कि वह एक दिन भारत के लिए बड़े खिलाड़ी बनेंगे. (Photo: Getty)

Advertisement
Advertisement