महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. सारा तेंदुलकर अब एक सोशल सेंसेशन बन चुकी हैं. उनके द्वारा शेयर किए गए फोटोज और वीडियोज को फैन्स काफी लाइक करते हैं. अब सारा तेंदुलकर ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह अपनी शादी को लेकर बात कर रही हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में सारा अपनी दोस्त अलीशा के साथ नजर आ रही हैं. इसमें वह बताती रही हैं कि वह अपनी दोस्त से ज्यादा पैसे खर्च करती हैं और वह अपनी दोस्त से पहली शादी कर लेंगी. सारा तेंदुलकर ने वीडियो में ये भी बताया कि वह काफी सिंपल लाइफ जीना पसंद करती हैं. सारा तेंदुलकर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
सारा तेंदुलकर टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया था लेकिन अब उनके बीच ब्रेकअप हो चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सारा और शुभमन ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है.
सारा तेंदुलकर अभी तक एक्टिंग में अपना डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वह मॉडलिंग में काफी सक्रिय हैं. वह कई तरह के फोटोशूट में हिस्सा ले रही हैं और उन्होंने कई विज्ञापन भी किए हैं. बीते दिनों उनके ब्राइडल लुक की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं, जिनमें वह गुलाबी रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
सारा तेंदुलकर चंद दिनों पहले गोवा में छुट्टियां मनाते हुए दिखाई दी थीं. गोवा टूर की कुछ तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कीं. 24 साल की सारा तेंदुलकर कभी मुंबई और कभी लंदन में रहती हैं, जिसकी जानकारी वह फैन्स से शेयर करती रहती हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने भाई अर्जुन तेंदुलकर के साथ लंदन से फोटो शेयर की थीं.
24 साल की सारा तेंदुलकर की शुरुआती शिक्षा मुंबई में स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई थी. इसके बाद वह लंदन के यूनिर्वसिटी कॉलेज से मेडिसिन की पढ़ाई कर रही हैं.
सारा तेंदुलकर के इंस्टाग्राम पर 2.2 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के दौरान सारा तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के मैच देखने स्टेडियम पहुंची थीं. गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में मुंबई का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और वह आखिरी पायदान पर रही थी. सारा के भाई अर्जुन भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला है.