scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

टीम इंडिया के लिए ये खिलाड़ी जरूरी, गावस्कर-पोंटिंग ने जल्द शामिल करने की उठाई मांग

Rohit Sharma
  • 1/6

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा को जल्द से जल्द से भारतीय टीम में शामिल करने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि रोहित मौजूदा भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल से कहीं बेहतर हैं.

Rohit Sharma
  • 2/6

रोहित शर्मा ने साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत में खेली गई सीरीज में टेस्ट ओपनर के तौर पर खेलना शुरू किया था. टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग के बाद रोहित की बल्लेबाजी का अंदाज बदल गया. रोहित शर्मा ने उस सीरीज में ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया था. हिटमैन ने उस टेस्ट सीरीज में एक दोहरे शतक सहित तीन शतक जड़े थे. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में रोहित ने सबसे ज्यादा 529 रन बनाए थे और मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम किया था.

Rohit Sharma
  • 3/6

पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल पहले टेस्ट में दोनों पारियों में केवल 30 रन ही जोड़ पाए हैं. दूसरी पारी में 36 रन पर ढेर होने के बाद भारत को पहले टेस्ट में आठ विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है.

Advertisement
Rohit Sharma
  • 4/6

पोंटिंग ने चैनल-7 से बातचीत के दौरा कहा, 'वह (रोहित) जरूर खेलेंगे. वह मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ से कहीं बेहतर टेस्ट खिलाड़ी हैं. अगर वह फिट हैं तो वह सीधे टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे.'

Rohit Sharma
  • 5/6

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भी रोहित को टीम में शामिल करने का समर्थन किया है. गावस्कर ने कहा, 'हां, रोहित निश्चित रूप से इस टेस्ट सीरीज में खेलने जा रहे हैं. जहां तक मुझे पता है, वह पहले से ही ऑस्ट्रेलिया में हैं और वह दूसरा टेस्ट नहीं खेल रहे हैं, लेकिन वह तीसरे और चौथे टेस्ट में खेलेंगे.'

Rohit Sharma
  • 6/6

गावस्कर ने शॉ और मयंक की बल्लेबाजी तकनीकी काफी आलोचना की. रोहित बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से मंजूरी मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं. अगर टीम का मेडिकल स्टाफ उन्हें फिट घोषित करता है तो वह तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए वापसी कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement