scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Road Safety World Series: घटिया ओवर से कीमती विकेट तक, सचिन की सलाह और इरफान ने कर दिखाया कमाल

Irfan Pathan worst over in road safety world t20 series
  • 1/5

इंडिया लीजेंड्स ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज लीजेंड्स को 12 रनों से शिकस्त दी. सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व वाली इंडिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज लीजेंड्स की टीम 6 विकेट पर 206 ही रन बना सकी. 
 

Irfan Pathan worst over in road safety world t20 series
  • 2/5

इंडिया लीजेंड्स की ओर से आर विनय कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 3 ओवरों में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं, इरफान पठान सबसे महंगे गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवरों में 48 रन दिए और एक विकेट लिया. इरफान पठान का पहला ओवर तो 11 गेंदों का रहा. उन्होंने खुद माना कि ये उनका अब तक का सबसे घटिया ओवर था. हालांकि कप्तान सचिन तेंदुलकर की सलाह के बाद इरफान ने वापसी की और अपने कोटे के 4 ओवर पूरे किए.

Irfan Pathan worst over in road safety world t20 series
  • 3/5

इरफान पठान ने ओवर की पहली गेंद लेगबाई के लिए गई. दूसरी गेंद पर चौका लगा. तीसरी गेंद डॉट रही. इसके बाद उन्होंने लगातार 2 गेंदें वाइड फेंकी. फिर चौथी गेंद पर चौका लगा. उन्होंने इसके बाद वाइड गेंदों की हैट्रिक लगा दी. पांचवीं गेंद पर 1 रन दिए और आखिरी बॉल पर चौका खाया. इस तरह अपने पहले ओवर में इरफान ने 19 रन लुटाए.
 

Advertisement
Irfan Pathan worst over in road safety world t20 series
  • 4/5

इरफान का ये ओवर महंगा होने के साथ-साथ लंबा भी रहा. उन्होंने कुल 11 गेंदें डाली. पहले ओवर में 19 रन खाने के बाद भी कप्तान तेंदुलकर ने इरफान पर भरोसा रखा. इरफान पठान ने ट्वीट कर बताया कि खराब गए पहले ओवर के बाद सचिन ने उनसे कहा कि एक खराब ओवर उनका हौसला नहीं तोड़ सकता. वह टीम के लिए मैच अभी भी जीत सकते हैं.

Irfan Pathan worst over in road safety world t20 series
  • 5/5

इरफान अपने कप्तान के भरोसा पर खरे उतरे. पहले ओवर में 19 रन देने वाले इरफान ने बाकी के तीन ओवरों में 29 रन दिए. उन्होंने वेस्टइंडीज लीजेंड्स के खतरनाक बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ का विकेट भी लिया. वह 36 गेंदों पर 63 रन बनाकर आउट हुए. 

Advertisement
Advertisement