टीम इंडिया के हेड कोच और भारत के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने 11 जनवरी को अपना 49वां जन्मदिन मनाया. भारतीय टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका में है और केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही है. केपटाउन टेस्ट का पहला दिन खत्म होने के बाद टीम इंडिया ने राहुल द्रविड़ के बर्थडे का जश्न मनाया.
टीम इंडिया के बॉलर मोहम्मद शमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राहुल द्रविड़ के जन्मदिन की तस्वीरें पोस्ट की हैं. टीम इंडिया ने ड्रेसिंग रूम में ही राहुल द्रविड़ का जन्मदिन मनाया और हेड कोच ने इस मौके पर केक काटा.
मोहम्मद शमी ने जो तस्वीरें साझा की हैं, उसमें देखा जा सकता है कि चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे समेत अन्य प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ दिख रहा है. साथ ही एक फोटो में ऋषभ पंत भी केक लेते हुए नज़र आ रहे हैं.
कोच राहुल द्रविड़ के लिए साउथ अफ्रीका का ये दौरा काफी खास है. टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद राहुल द्रविड़ का ये पहला विदेशी दौरा है. टीम इंडिया अभी तक इस सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है और अगर ये मैच जीतती है तो सीरीज जीतकर इतिहास रच देगी.
Birthday wishes to our very own Head Coach Rahul Dravid
— Mohammad Shami (@MdShami11) January 11, 2022
Here's to many more smiles in the future #TeamIndia pic.twitter.com/2VsrBTs4mJ
मैच के दौरान राहुल द्रविड़ से जब कमेंटेटर्स ने बात की, तब उन्होंने मज़ाकिया लहज़े में कहा कि उम्र बढ़ने के साथ बूढ़े हो रहे हैं, तो समझ में नहीं आ रहा कि किस तरह की फीलिंग हो रही है. लेकिन टीम के साथ जुड़े रहने में हमेशा अच्छा लगता है.
बता दें कि राहुल द्रविड़ की गिनती भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महान क्रिकेटर्स में होती है. टेस्ट क्रिकेट में नंबर-3 पर जितने भी बल्लेबाज खेले हैं, उन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की लिस्ट में राहुल द्रविड़ का भी नाम है.
केपटाउन टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने बल्लेबाजी की और सिर्फ 223 पर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने 79 रनों की शानदार पारी खेली. ओपनिंग के अलावा मिडिल ऑर्डर फेल रहा, ऐसे में विराट ने एक तरफ मोर्चा संभाले रखा.