scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

ODI World Cup 2023: अक्षर से लेकर कमिंस तक... वर्ल्ड कप से पहले बन गई चोटिल खिलाड़ियों की प्लेइंग-11

Virender Sehwag
  • 1/13

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत में अब काफी कम दिन बचा हुआ है. इस बार वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारतीय जमीन पर खेला जाना है. वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में होना है.

जैसे-जैसे वर्ल्ड कप का समय नजदीक आ रहा है, चोटिल खिलाड़ियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. कई स्टार खिलाड़ी अभी इंजरी से जूझ रहे हैं. इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जो वर्ल्ड कप से बाहर रह सकते हैं...
 

axar patel
  • 2/13

अक्षर पटेल: भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल इस लिस्ट में शामिल होने वाले नवीनतम खिलाड़ी हैं. अक्षर को बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2023 मैच के दौरान इंजरी हो गई थी. अक्षर पटेल के कवर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को एशिया कप फाइनल के लिए श्रीलंका बुलाया गया है.

travis head
  • 3/13

ट्रेविस हेड: साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे के दौरान हेड के बाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया. तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जे की उछाल भरी गेंद हेड के बाएं हाथ पर लगी. इंजर्ड होने के बाद हेड को रिटायर हर्ट होना पड़ा. अगर हेड विश्व कप से बाहर हो जाते हैं तो ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता फॉर्म में चल रहे मार्नस लाबुशेन को टीम में शामिल कर सकते हैं.

Advertisement
steven smith
  • 4/13

स्टीव स्मिथ: विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की इंजरी लिस्ट में स्टीव स्मिथ का भी नाम शामिल है. स्मिथ अपनी बाईं कलाई की चोट से जूझ रहे हैं. इसके कारण वह चार सप्ताह के लिए मैदान से बाहर हैं. स्मिथ के भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के जरिए मैदान पर लौटने की उम्मीद है.

mitchell starc
  • 5/13

मिचेल स्टार्क: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी चोट से जूझ रहे हैं. एशेज सीरीज के बाद बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को कंधे में चोट और कमर में दर्द का सामना पड़ा. स्मिथ की तरह स्टार्क भी भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के जरिए वापसी कर सकते हैं.

tim southee
  • 6/13

टिम साउदी: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी का वनडे विश्व कप में खेलना संदिग्ध है. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) के मुताबिक साउदी इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए इंजर्ड हुए और उनके दाएं अंगूठे की हड्डी टूट गई है.

maheesh theekshana
  • 7/13

महीष तीक्ष्णा: श्रीलंकाई स्पिनर महीष तीक्ष्णा हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण एशिया कप फाइनल में नहीं खेल पाएंगे. तीक्ष्णा को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए चोट लग गई. चोट बावजूद उन्होंने उस मैच में गेंदबाजी जारी रखी थी.

dushmantha chameera
  • 8/13

दुष्मंता चमीरा: श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा को लंका प्रीमियर लीग (LPL) के दौरान कंधे में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह एशिया कप 2023 से बाहर हो गए थे. वह जिम्बाब्वे में हुए वनडे विश्व कप क्वालिफायर से भी अनुपस्थित रहे थे.

hasaranga
  • 9/13

वानिंदु हसरंगा: श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसारंगा का नाम भी चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है. हसारंगा पूरे एशिया कप में नहीं खेल पाए. अब यह देखना होगा कि वह वर्ल्ड कप के लिए फिट हो पाते हैं या नहीं.
 

Advertisement
naseem shah
  • 10/13

नसीम शाह: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह पूरे वर्ल्ड कप से बाहर रह सकते हैं. नसीम को भारत के खिलाफ एशिया कप मुकाबले के दौरान कंधे में चोट गई थी. नसीम के कंधे का दुबई में स्कैन हुआ था, जिसकी रिपोर्ट पाकिस्तान की टेंशन बढ़ाने वाली है.
 

haris rauf
  • 11/13

हारिस रऊफ: दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ भी चोटिल हैं. रऊफ को भारत के खिलाफ मैच के दौरान बाजू में चोट लग गई थी. हालांकि इसके बावजूद रऊफ टीम से जुड़े रहे. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने उम्मीद जताई है कि हारिस वर्ल्ड कप के लिए फिट हो जाएंगे.

anrich nortje
  • 12/13

एनरिक नॉर्किया: साउथ अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज को स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज से हटना पड़ा था. उम्मीद है कि नॉर्किया सीरीज की समाप्ति के बाद फिर से गेंदबाजी शुरू करेंगे और विश्व कप के लिए फिट हो जाएंगे.

pat cummins
  • 13/13

पैट कमिंस: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस कलाई में चोट के चलते साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हैं. कमिंस के भी भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के जरिए क्रिकेटिंग फील्ड पर वापसी की उम्मीद है.

इन 11 खिलाड़ियों के अलावा श्रेयस अय्यर (भारत), ग्लेन मैक्सेवल (ऑस्ट्रेलिया) और एडम मिल्ने (न्यूजीलैंड) भी इंजरी से जूझ रहे हैं. आने वाले दिनों में ये लिस्ट और भी लंबी हो सकती है.

सभी फोटो क्रेडिट: (Getty Images)

Advertisement
Advertisement