scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

मोहम्मद शमी और संजू सैमसन पर नजरें... सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इंग्लैंड से टक्कर लेने को तैयार भारतीय टीम

Suryakumar Yadav
  • 1/9

भारतीय टीम के लिए अब ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट दौरे पर शर्मनाक हार से मिले जख्मों पर मरहम लगाने का समय आ गया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टी20 टीम इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज में उतरेगी. (फोटो: PTI)

Team India
  • 2/9

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे, जो अगले महीने होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले दोनों टीमों के लिए खुद को आंकने का सुनहरा मौका है.

Mohammed Shami
  • 3/9

मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 4 मैचों से बाहर रहने के बावजूद भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे, जिन्होंने 24 विकेट निकाले थे. उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम पर न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 57 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे. वह टी20 क्रिकेट में कुल 24 विकेट ले चुके हैं और इसमें अपने प्रदर्शन को और पुख्ता करने उतरेंगे. (फोटो: PTI)

Advertisement
Gambhir and Shami
  • 4/9

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 नवंबर 2023 को फाइनल में मिली हार के बाद से टखने की चोट के कारण शमी टीम से बाहर हैं. इसके बाद उनके बाएं घुटने में सूजन आ गई थी.शमी ने टी20 करियर में 2014 में डेब्यू के बाद से सिर्फ 23 मैच खेले हैं. उन्होंने आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ 2022 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल खेला था.(फोटो: PTI)

Rohit Sharma
  • 5/9

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिली हार को अभी तक भुला नहीं पाई है, जिसके बाद टीम में अनुशासन बहाल करने के लिए बीसीसीआई ने कड़े दिशानिर्देश जारी किए हैं.(फोटो: Getty)
 

Axar Patel
  • 6/9

हरफनमौला अक्षर पटेल को भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है, जिन्होंने पिछले साल वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी. अक्षर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 31 गेंदों में 47 रन बनाए और 8 मैचों में 9 विकेट भी झटके थे. (फोटो: PTI)

Team India
  • 7/9

भारत की चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे विकेटकीपर संजू सैमसन पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा.मध्यप्रदेश के खिलाफ रणजी मैच में उन्हें केरल टीम में जगह नहीं मिली. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में लगातार दो टी20 शतक जड़ने वाले सैमसन कई बार खुद को साबित कर चुके हैं. (फोटो: PTI)

Hardik Pandya with Morne Morkel
  • 8/9

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में दिसंबर में बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक जमाने वाले नीतीश रेड्डी को भी टीम में जगह मिली है. वह हार्दिक पंड्या के साथ तेज गेंदबाजी का एक और विकल्प दे सकते हैं. (फोटो: PTI)
 

Brendon Mccullum
  • 9/9

जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम के लिए मुख्य कोच ब्रेंडन मैक्कुलम के साथ यह नए सत्र की शुरुआत है. टी20 वर्ल्ड कप से इंग्लैंड के बाहर होने के बाद मैथ्यू मोट ने इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद मैक्कुलम ने तीन साल का करार किया. टेस्ट क्रिकेट को आक्रामक खेल (बैजबॉल) की नई परिभाषा देने वाले मैक्कुलम सीमित ओवरों के प्रारूप में भी उसे दोहराना चाहेंगे. (फोटो: PTI)

Advertisement
Advertisement
Advertisement