बता दें कि शहजाद अफगानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज हैं. एक बार शहजाद ने कहा था कि 'भले ही हर कोई विराट कोहली की तरह नहीं हो सकता है. लेकिन जितना लंबा छक्का वो (कोहली) मारते हैं, मैं उनसे ज्यादा लंबा छक्का मार सकता हूं, उनकी तरह इतनी डाइट करने की क्या जरूरत है.'