अर्शी खान इस नाम से तो आप वाकिफ होंगे. ये वही मॉडल हैं, जिन्होंने पूर्व में टीम इंडिया के मैचों के दौरान खूब सुर्खियां बटोरी हैं. अर्शी खान ने 2016 टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से पहले कहा था कि टीम इंडिया अगर मैच जीतती है, तो वह अपने कपड़े उतार देंगी. अर्शी खान ने ऐसा किया भी था और उन्होंने तस्वीरें भी जारी की थीं.
यही नहीं, अर्शी खान ये भी दावा कर चुकी हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी के साथ उनका अफेयर था और दोनों का बच्चा भी है. हालांकि आफरीदी ने अर्शी के दावों को खारिज कर दिया था. बाद में अर्शी के खिलाफ फतवा भी जारी हुआ था. अब अर्शी एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया है.
अर्शी खान ने कहा कि मुझे अफसोस है कि मैं किसी रिलेशनशिप में नहीं हूं और मेरा कोई बॉयफ्रेंड नहीं है. बिग बॉस 14 में बतौर चैलेंजर एंट्री करने वाली अर्शी खान ने कहा, 'मुझे लगता है अब किसी रिलेशनशिप में आने का मेरा टाइम हो गया है. मिस्टर राइट का इंतजार कर रही हूं, उम्मीद है मुझे मेरा महबूब जल्द मिलेगा.'
अर्शी खान हाल ही में कोरोना वायरस से भी संक्रमित हो गई थीं. अप्रैल के पहले हफ्ते में वह कोरोना की चपेट में आ गई थीं. हालांकि अब वह ठीक हो चुकी हैं.
वेब प्लेटफॉर्म पर अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए अर्शी कहती हैं कि उन्हें डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शो करने में मजा आ रहा है. उन्होंने कहा, 'मैं वेब प्लेटफॉर्म पर बहुत अच्छा कर रही हूं. टीवी के लिए, मुझे ऑफर मिल रहे हैं लेकिन मैं एक ग्लैमरस किरदार निभाना चाहती हूं. एक ऐसा किरदार जिसे मेरे दर्शक पसंद करते हैं और इसे वास्तविक पाते हैं. मैं सास बहू धारावाहिकों का हिस्सा नहीं बन सकती. मैं रियलिटी टीवी शो का हिस्सा बनकर खुश हूं.'