scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Josh Hazlewood: '24 घंटे में पता चलेगा...', भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई जोश हेजलवुड का बयान

Josh Hazlewood-1
  • 1/7

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने एडिलेड ओवल में दो पूरे स्पेल गेंदबाजी करने के बाद कहा कि अगले 24 घंटे में यह पता चल जाएगा कि वह भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में खेल पाएंगे या नहीं. हेजलवुड ‘साइड स्ट्रेन’ से उबर रहे हैं.  (फोटोः Getty)

Josh Hazlewood-2
  • 2/7

33 साल के हेजलवुड चोटिल होने के कारण एडिलेड में खेले गए दिन-रात्रि टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच तीसरे दिन ही 10 विकेट से जीत लिया था. इससे हेजलवुड को मैच की परिस्थितियों में गेंदबाजी करने का मौका मिला. तीसरा टेस्ट मैच शनिवार से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. (फोटोः Getty)

Josh Hazlewood-3
  • 3/7

हेजलवुड ने कहा,‘मेरा तीसरे टेस्ट मैच में खेलना अगले 24 घंटे में मेरी फिटनेस की प्रगति पर निर्भर करेगा. निश्चित तौर पर दो स्पेल गेंदबाजी करना काफी अंतर पैदा करते हैं.’ हेजलवुड ने अब तक 71 टेस्ट मैचों में 278 विकेट हासिल किए हैं. (फोटोः Getty)

Advertisement
Australian Team
  • 4/7

उन्होंने कहा,‘अभी कुछ छोटी-छोटी चीज हैं जिन पर प्रगति हासिल करना बाकी है, लेकिन अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण हैं. अगले दिन फिर से गेंदबाजी करना और यह सोचना महत्वपूर्ण है कि मैं फिर से गेंदबाजी करने के लिए तैयार हूं.’ (फोटोः Getty)

Josh Hazlewood-4
  • 5/7

इस अनुभवी तेज गेंदबाज का साइड स्ट्रेन का पुराना रिकॉर्ड रहा है, लेकिन उन्होंने कहा कि अगर एडिलेड टेस्ट वर्तमान सत्र का आखिरी टेस्ट होता तो वह इसमें जरूर खेलते. (फोटो: Getty)

Josh Hazlewood-5
  • 6/7

हेजलवुड ने कहा,‘यह जरूरी नहीं है कि यह सामान्य साइड स्ट्रेन हो जिससे मैं पहले भी जूझ चुका हूं, इसलिए हम किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते थे. अगर यह गर्मियों के सत्र का आखिरी मैच होता तो संभवत: मैं इसमें खेलता.’ (फोटोः Getty)

Josh Hazlewood-6
  • 7/7

यदि हेजलवुड को फिट घोषित किया जाता है, तो उन्हें स्कॉट बोलैंड की जगह अंतिम एकादश में लिया जाएगा. हेजलवुड ने मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट में 5 विकेट (4/29 & 1/28) निकाले थे. (फोटोः Getty)

Advertisement
Advertisement