भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से आराम लिया है. इसी के साथ वे अपनी पत्नी संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. इससे पहले बुमराह साउथ अफ्रीका दौरे पर थे, जहां उन्हें वनडे टीम की उपकप्तानी सौंपी गई थी.
जसप्रीत बुमराह ने सोशल मीडिया पर पत्नी संजना के साथ वाले कुछ फोटोज शेयर किए हैं. बुमराह नाव पर सैर करते हुए बिल्कुल सिंपल लुक में नजर आए. उन्होंने व्हॉइट टी-शर्ट और ब्लू जींस पहनी हुई थी.
बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने भी सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर किए हैं. उन्होंने चार फोटोज शेयर की, जिसमें एक में वे बुमराह के साथ नजर आ रही हैं. उन्होंने लिखा कि नाव पर मैं कुछ इस तरह नजर आई हूं.
जसप्रीत बुमराह ने संजना गणेशन से मार्च 2021 में शादी की थी. संजना गणेशन टीवी प्रजेंटर हैं. कोरोना के चलते दोनों ने बेहद ही छोटे से कार्यक्रम और परिवार वालों के बीच ही शादी की थी. उनकी शादी में सिर्फ 20 से 25 लोग ही मौजूद रहे थे.
जसप्रीत बुमराह अगले आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस टीम के लिए ही खेलते हुए नजर आएंगे. मुंबई टीम ने बुमराह को रिटेन किया है. यह भारतीय तेज गेंदबाज आईपीएल में अब तक एक ही टीम मुंबई के लिए खेला है.
बुमराह ने हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट और तीन वनडे की सीरीज खेली. उन्होंने टेस्ट सीरीज में कुल 12 विकेट झटके थे, जबकि वनडे सीरीज में उपकप्तान रहे बुमराह ने कुल 5 विकेट लिए थे. हालांकि भारतीय टीम दोनों सीरीज में हारी थी.
अब टीम इंडिया को अपने ही घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 की सीरीज खेलना है. बुमराह इन दोनों सीरीज में नहीं खेलेंगे. उन्होंने आराम लिया है. टीम इंडिया और विंडीज के बीच यह सीरीज फरवरी में ही होगी.