scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

IPL: SRH की जीत पर इस एक्‍ट्रेस ने सीटी बजाकर फैंस को किया बोल्‍ड

IPL: SRH की जीत पर इस एक्‍ट्रेस ने सीटी बजाकर फैंस को किया बोल्‍ड
  • 1/10
आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार रात 133 रनों के लक्ष्य के आगे किंग्स इलेवन पंजाब को 119 रनों पर समेट दिया. हालांकि मैच में जलवा एक साउथ इंडियन एक्‍ट्रेस का रहा.
IPL: SRH की जीत पर इस एक्‍ट्रेस ने सीटी बजाकर फैंस को किया बोल्‍ड
  • 2/10
तेलुगू एक्‍ट्रेस ईशा चावला ने हैदराबाद को जमकर सपोर्ट किया.
IPL: SRH की जीत पर इस एक्‍ट्रेस ने सीटी बजाकर फैंस को किया बोल्‍ड
  • 3/10
तेलुगू एक्‍ट्रेस ईशा चावला ने प्रेवा कावेली से शानदार डैब्‍यू किया था. गुरुवार रात उन्‍होंने हैदराबाद के शानदार परफॉरमेंस पर जमकर सीटी बजाई .
Advertisement
IPL: SRH की जीत पर इस एक्‍ट्रेस ने सीटी बजाकर फैंस को किया बोल्‍ड
  • 4/10
ईशा चावला ने अपने जलवे के आगे बॉलीवुड एक्‍ट्रेस प्रीति जिंटा और म‍िसेज 'गब्‍बर' श‍िखर धवन (आयशा मुखर्जी)को पीछे छोड़ दिया.
IPL: SRH की जीत पर इस एक्‍ट्रेस ने सीटी बजाकर फैंस को किया बोल्‍ड
  • 5/10
मैच के बाद प्रीति जिंटा पंजाब के हार के बावजूद 'गब्‍बर' श‍िखर धवन के बच्‍चे के साथ खेलती नजर आई.
IPL: SRH की जीत पर इस एक्‍ट्रेस ने सीटी बजाकर फैंस को किया बोल्‍ड
  • 6/10
इस मैच में पंजाब के लिए लोकेश राहुल ने 32, क्रिस गेल ने 23, मंयक अग्रवाल ने 12 और करुण नायर ने 13 रनों का योगदान दिया. इनके अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में नहीं पहुंच सका.
IPL: SRH की जीत पर इस एक्‍ट्रेस ने सीटी बजाकर फैंस को किया बोल्‍ड
  • 7/10
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार फिर शानदार जीत दर्ज की.
IPL: SRH की जीत पर इस एक्‍ट्रेस ने सीटी बजाकर फैंस को किया बोल्‍ड
  • 8/10
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 132 रन बनाए थे और पंजाब को जीत के लिए 133 रनों का लक्ष्य दिया था. 5 विकेट के लिए अंकित राजपूत को 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड दिया गया.
IPL: SRH की जीत पर इस एक्‍ट्रेस ने सीटी बजाकर फैंस को किया बोल्‍ड
  • 9/10
वहीं धमाकेदार जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद 10 अंकों के साथ नंबर 2 पर पहुंच गई है.
Advertisement
IPL: SRH की जीत पर इस एक्‍ट्रेस ने सीटी बजाकर फैंस को किया बोल्‍ड
  • 10/10
सनराइजर्स फिलहाल 7 मैचों में 5 मैच जीत के साथ 10 अंक अर्जित कर चुके हैं. चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के भी इतने ही अंक हैं. लेकिन, बेहतर नेट रन रेट के आधार पर चेन्नई टॉप पर है, जबकि हैदराबाद दूसरे और पंजाब तीसरे स्थान पर है.
Advertisement
Advertisement