टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत करियर के बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड सीरीज में पंत अपनी बल्लेबाजी से खूब चर्चा में रहे. वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते नजर आएंगे.
ऋषभ पंत के पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह लंबे समय से इंटीरियर डेकोर डिजाइनर ईशा नेगी को डेट कर रहे हैं. ईशा नेगी ने हाल ही में अपने पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में बताया. हैरान करने वाली बात ये रही कि उन्होंने ऋषभ पंत का नाम नहीं लिया.
2020 की शुरुआत में ऋषभ पंत ने ईशा नेगी के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी. पंत ने खुलकर पूरी दुनिया के सामने अपने प्यार का इजहार किया था.
ऋषभ ने अपने इंस्टा अकाउंट पर ईशा की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था- 'मैं बस तुम्हें खुश रखना चाहता हूं क्योंकि तुम्हारी वजह से मैं बहुत खुश हूं... (Photo- Instagram Account of Isha Negi)
इसके जवाब में ईशा ने अपने इंस्टाग्राम पर वही तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था- 'माई मैन, माई सोलमेट, माई बेस्टफ्रेंड, द लव ऑफ माई लाईफ ऋषभ पंत'
इस बीच ईशा नेगी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब का सेशन रखा. उनसे पसंदीदा क्रिकेटर को लेकर सवाल किया गया. सबको हैरान करते हुए ईशा ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिया. हर किसी को उम्मीद थी कि ईशा ऋषभ पंत का नाम लेंगी.