टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को इस बार आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने 17 करोड़ रुपये में अपने कप्तान के तौर पर बरकरार रखा है. विराट कोहली आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं, लेकिन उनके खाते में एक भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं है.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को 15 करोड़ रुपये में बरकरार रखा गया है, लेकिन उन्होंने अपनी टीम को तीन बार आईपीएल चैंपियन बनाया है. रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस 2013, 2015 और 2016 में खिताब जीत चुकी हैं.
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर से अपने कप्तान रूप में रिटेन किया है. 2 साल के बैन के बाद वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी को 15 करोड़ रुपये में बरकरार रखा है. धोनी ने चेन्नई को दो बार आईपीएल चैंपियन बनाया है. धोनी की कप्तानी में सीएसके ने आईपीएल 2010 और 2011 का खिताब अपने नाम किया था.
किंग्स इलेवन पंजाब ने रविचंद्रन अश्विन को 7.6 करोड़ रुपये में खरीदा है, लेकिन वह इस लीग में पहली बार कप्तानी करेंगे. पंजाब को उनसे उम्मीद होगी कि वह उन्हें पहला आईपीएल खिताब जितवाएंगे.
दिनेश कार्तिक को कोलकाता ने 7.4 करोड़ में खरीदा है और वह भी पहली बार कप्तान के तौर पर अपना करिश्मा दिखाने को बेताब हैं.
अजिंक्य रहाणे को स्टीव स्मिथ के बैन के बाद राजस्थान रॉयल्स का कप्तान बनाया गया है. वह भी पहला आईपीएल खिताब जीतने के इरादे से उतरेंगे. रहाणे को राजस्थान ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा है.
कीवी कप्तान केन विलियमसन को प्रतिबंधित डेविड वॉर्नर की जगह सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान बनाया गया है. लेकिन, उनके नाम एक भी ट्रॉफी नहीं है. हैदराबाद को भरोसा है कि वह इस बार हैदराबाद को दूसरी बार चैंपियन बनाएंगे. इससे पहले हैदराबाद की टीम का IPL 2016 खिताब जीत चुकी है. विलियमसन को हैदराबाद ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा है.
दो बार (IPL 2012, 2014) कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल का खिताब जितवा चुके गौतम गंभीर इस बार दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी करेंगे. दिल्ली के फैंस को उनसे उम्मीद होगी कि वह पहली बार इस फ्रेंचाइजी को आईपीएल चैंपियन बनाए. गंभीर को दिल्ली ने 2.8 करोड़ रुपये में खरीदा है.