सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल के 16वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब
के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने धमाकेदार शतक जड़ते हुए अपने आलोचकों को
करारा जवाब दिया है.
क्रिस गेल के 63 गेंदों पर एक चौके और 11 छक्कों से सजी 104 रन की नाबाद
शतकीय पारी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ
तीन विकेट पर 193 रन का विशाल स्कोर बनाया.
हालांकि उनकी चर्चा बैटिंग के साथ साथ उनकी पत्नी और बेटी के लिए भी हुई. गेल ने अपना शतक अपनी बेटी को डेडीकेट किया है.
क्रिस की पत्नी का नाम नताशा है. आपको बता दें कि 5 फिट 6 इंच वाली नताशा
दिखने में बहुत ज्यादा खूबसूरत है और खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड और
हॉलीवुड की अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर देती हैं.
नताशा ने 2016 में एक बेटी को जन्म दिया था. जिस समय नताशा ने बच्ची को
जन्म दिया उस समय क्रिस मैच खेल रहे थे. क्रिस और नताशा अपनी बेटी को ब्लश
कहकर बुलाते हैं.
क्रिस गेल ने जब अपनी बेटी का नाम ब्लश रखा तो इसे उनके बहुचर्चित ‘डोन्ट ब्लश बेबी’ इंटरव्यू से जोड़कर देखा गया. इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग में एक इंटरव्यू के दैरान गेल ने एक चैनल की महिला पत्रकार को गेल ने ड्रिंक का न्योता दिया था. उन्होंने एक सवाल के जवाब में रिपोर्टर से कहा था, “मैं यहां इसलिए आया हूं कि आपकी आंखों को पहली बार देख सकूं, उम्मीद है कि हम ये मैच जीतें और उसके बाद हम ड्रिंक पर भी जा सकते हैं, डोन्ट ब्लश बेबी.”
आपको बता दें कि क्रिस गेल अपनी हाई लाइफ स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. हालांकि इसके बावजूद वे अपने परिवार के बेहद करीब हैं.
नताशा पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं. क्रिस अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते है, इस बात का खुलासा क्रिस बहुत बार मीडिया को दिए इंटरव्यू में भी कर चुके हैं.
क्रिस, उनके दोस्त और परिवार के लोग उन्हें ताशा कहकर बुलाते हैं. नताशा के भाई सेंट किट्स टीम के सीओओ हैं.
वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. एक फोटो में ब्लश को गेल गोदी में उठाए हुए हैं. फोटो को शेयर करते हुए गेल ने लिखा, ‘जहां जिंदगी शुरू होती है और प्यार कभी खत्म नहीं होता.’