चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -2021 के दूसरे हिस्से के शुरू होने से पहले नए अवतार में नजर आ रहे हैं. धोनी के इस नए अवतार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
आमतौर पर क्लीन शेव या हल्की बीयर्ड रखने वाले धोनी इन दिनों मूछों में दिख रहे हैं. फैंस को धोनी का ये नया लुक बहुत पसंद आ रहा है. इसके अलावा धोनी पहले से काफी स्लिम दिख रहे हैं.
धोनी की लेटेस्ट फोटो मुंबई एयरपोर्ट से आई है. वह सिंगर राहुल वैद्य की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे थे. तस्वीरों में धोनी प्लेन ब्लैक टी-शर्ट और ग्रे कलर का पैंट पहने हुए हैं.
40 साल के धोनी इन तस्वीरों में नए लुक में नजर आ रहे हैं. वह एकदम स्लिम दिखाई दे रहे हैं. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है मानो आईपीएल 2021 के दूसरे हिस्से के लिए उन्होंने अपना वजन घटाया हो.
धोनी की टीम सीएसके ने आईपीएल-14 के पहले हिस्से में शानदार खेल दिखाया था. वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. धोनी और उनकी टीम की कोशिश होगी आईपीएल-14 के दूसरे हिस्से में भी वे जोरदार फॉर्म जारी रखें और आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा करें.