चार साल बाद बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम टेस्ट मैच को होस्ट करने वाला है. भारत और श्रीलंका के बीच दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट बेंगलुरु में खेला जाना है. यह टेस्ट मुकाबला भारत में खेला जाने वाला तीसरा डे-नाइट टेस्ट मुकाबला होगा. इससे पहले कोलकाता और अहमदाबाद पिंक बॉल टेस्ट होस्ट कर चुके हैं.
इस मैदान पर आखिरी टेस्ट मुकाबला जून 2018 में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया था. यह टेस्ट मुकाबला अफगानिस्तान का पहला टेस्ट मुकाबला था. भारत ने अफगानिस्तान को मात्र दो दिनों में ही पारी और 262 रनों से हरा दिया था. अफगानिस्तान एक ही दिन में दो बार ऑलआउट हो गई थी.
2018 के बाद पहली बार बेंगलुरु टेस्ट मुकाबले को होस्ट करने वाला है. इस मैदान पर भारतीय टीम की रिकॉर्ड औसत रहा है. भारतीय टीम ने इस मैदान पर कुल 23 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्होंने 8 में जीत और 6 में हार का सामना किया है. इस मैदान पर भारत के 9 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं.
भारत और श्रीलंका के बीच इस मैदान पर अभी तक सिर्फ एक ही टेस्ट मुकाबला खेला है. जनवरी 1994 में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पारी और 95 रनों से श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की थी. उस मुकाबले में मो. अजहरुद्दी ने 108 रनों की शतकीय पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे.
2005 से 2018 तक भारतीय टीम ने यहां 7 टेस्ट खेले हैं और उसे एक में भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है. 7 में से 4 मुकाबले भारत ने जीते और 3 ड्रॉ रहे. भारतीय टीम आखिरी बार इस मैदान पर मार्च 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ 168 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला हारी थी.
मोहाली टेस्ट में पारी और 222 रनों से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम बेंगलुरु में श्रीलंका का क्लीन स्वीप करने के इरादे से ही उतरेगी. हालांकि भारतीय टीम को पिंक-बॉल टेस्ट और बेंगलुरु की कंडीशन को लेकर भी चौकन्ना रहने की जरूरत है.
भारतीय टीम अभी तक भारत में खेले दो डे-नाइट मुकाबलों में से दोनों में बड़ी जीत दर्ज कर चुकी है. अहमदाबाद में भारतीय टीम की बल्लेबाजी इंग्लैंड के सामने परेशान नजर आई थी, लेकिन गेंदबाजों के पराक्रम ने भारतीय टीम को उस मुकाबले में भी जीत दिला दी थी.