scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Keshav Maharaj: इस विदेशी खिलाड़ी पर चढ़ा नवरात्रि का रंग, भारत के खिलाफ जंग से पहले मंदिर जाकर टेका माथा

केशव महाराज
  • 1/8

मां दुर्गा की उपासना का त्योहार नवरात्रि 26 सितंबर से शुरु हो चुका है. भारत दौरे पर आई साउथ अफ्रीकी टीम के स्पिनर केशव महाराज भी इस त्योहार के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. केशव महाराज ने तिरुवनंतपुरम के पद्मनाभ स्वामी मंदिर में जाका माथा टेका. केशव ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इससे जुड़ी फोटो शेयर की है. शेयर की गई फोटो में  केशव महाराज पारंपरिक भारतीय वेशभूषा (धोती) में दिखाई दे रहे हैं. केशव ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'सभी को नवरात्रि की बधाई, जय माता दी.'

केशव महाराज
  • 2/8

केशव पहले से ही हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करते हैं खासकर वो हनुमान जी के बड़े भक्त भी हैं. वैसे भी केशव महाराज के पूर्वज भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से ताल्लुक रखते थे. केशव के पिता आत्मानंद महाराज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पूर्वज 1874 के आसपास सुल्तानपुर से डरबन आ गए थे. उस दौर में भारतीय लोग खुशहाल जीवन जीने के लिए काम की तलाश में साउथ अफ्रीका जैसे देश चले जाते थे.

केशव महाराज
  • 3/8

केशव के पिता आत्मानंद भी एक क्रिकेटर रह चुके हैं. वह डोमेस्टिक क्रिकेट में विकेटकीपर थे. हालांकि आत्मानंद को कभी भी टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला. 32 साल के केशव महाराज ने अभी तक 45 टेस्ट, 24 वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान महाराज ने टेस्ट मैचों में 30.61 की औसत से 154 विकेट चटकाए थे. वहीं, इस स्पिनर के नाम पर वनडे में 27 और टी20 इंटरनेशनल में 15 विकेट दर्ज हैं. महाराज ने टेस्ट क्रिकेट में बैट से दमखम दिखाते हुए 1032 रन भी बनाए हैं.
 

Advertisement
केशव महाराज
  • 4/8

केशव महाराज अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. केशव की पत्नी का नाम लेरिशा मुनसामी है जो जानी-मानी कथक डांसर हैं. लेरिशा मुनसामी की तस्वीरें एवं डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी फेमस होती हैं. बॉलीवुड गानों की शौकीन लेरिशा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 13 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. केशव और लेरिशा की पहली मुलाकात एक म्यूचुअल फ्रेंड के जरिए हुई थी. धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई थी.

केशव महाराज
  • 5/8

दोनों ने अपने रिलेशनशिप को काफी वक्त तक फैमिली और दुनिया से छिपा कर रखा था. केशव महाराज के सामने अपने परिवार वालों को मनाने की चुनौती थी क्योंकि दोनों का बैकग्राउंड अलग-अलग था. केशव और लेरिशा ने साल 2019 में सगाई कर ली थी, लेकिन कोविड-19 के चलते उन्हें शादी के लिए लगभग तीन सालों तक इंतजार करना पड़ा. इस साल अप्रैल महीने में दोनों ने शादी की.

केशव महाराज
  • 6/8

भारत-साउथ अफ्रीका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम (28 सितंबर) में पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा. वहीं, गांधी जयंती के अवसर पर गुवाहाटी में दूसरा (2 अक्टूबर) और इंदौर (4 अक्टूबर) में तीसरा एवं आखिरी टी20 मैच का आयोजन होगा. इसके बाद लखनऊ (6 अक्टूबर), रांची (9 अक्टूबर) और दिल्ली (11 अक्टूबर) में दोनों देशों के बीच 3 वनडे मैच भी खेले जाएंगे.

साउथ अफ्रीका टीम
  • 7/8

साउथ अफ्रीकी टी20 टीम: साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, रिली रोसो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, यॉर्न फॉर्ट्यून, मार्को जानेसन, एंडिले फेलुक्वायो.

केशव महाराज
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (instagram/getty)

Advertisement
Advertisement