India vs Pakistan Match T20 World Cup 2022: भारतीय टीम का आज (23 अक्टूबर) पाकिस्तान के साथ हाइवोल्टेज मुकाबला होने वाला है. दिवाली से ठीक एक दिन पहले होने वाला यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हमेशा फैन्स के लिए दिलचस्प रहा है. इसमें फैन्स ही नहीं, बल्कि मैदान पर दोनों देशों के खिलाड़ियों को भी आपा खोते देखा गया है. कई बार शोएब अख्तर, शाहिद आफरीदी, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह और महेंद्र सिंह धोनी को भिड़ते देखा गया है. आइए जानते हैं ऐसे ही टॉप-5 कुछ वाकये, जब दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए...
एमएस धोनी vs शाहिद आफरीदी: 2005 में इंटरनेशनल क्रिकेट में नए आए धोनी ने विशाखापट्टनम वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ 148 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इसी मैच में धोनी ने शाहिद आफरीदी की बॉल पर चौका लगाया, तो पाकिस्तानी गेंदबाज भड़क गया था और वह धोनी से भिड़ने और उन्हें दबाने की कोशिश करने लगा था. मगर यह पंगा आफरीदी को महंगा पड़ा. धोनी ने जवाब देते हुए कवर रीजन पर लंबा छक्का जड़ दिया. फिर 148 रनों की जबरदस्त पारी भी खेल डाली. यह मैच भारत 58 रनों से जीता था.
गौतम गंभीर vs शाहिद आफरीदी: इस बार आफरीदी ने भारतीय ओपनर गौतम गंभीर से भिड़ने की कोशिश की थी. वाकया 2007 कानपुर वनडे का था. तब गंभीर ने आफरीदी की बॉल पर चौका लगाया, तो पाकिस्तानी गेंदबाज फिर भड़क गया. मगर बात तब बिगड़ गई, जब अगली बॉल सिंगल लेने के लिए दौड़ रहे गंभीर की आफरीदी से टक्कर हो गई. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर नोक-झोंक हुई. अंपायर इयान गूल्ड ने किसी तरह इस मामले को शांत कराया. बाद में मैच रेफरी रोशन महानामा ने आफरीदी पर मैच फीसदी का 95 और गंभीर पर 65 फीसदी जुर्माना लगाया था.
हरभजन सिंह vs शोएब अख्तर: यह बात 2010 के एशिया कप मुकाबले की है. शोएब अख्तर और हरभजन सिंह के बीच जंग को कौन भूल सकता है. भारतीय पारी के 49वें ओवर में शोएब अख्तर ने हरभजन सिंह को बाउंसर गेंद डालने के बाद उन्हें उकसाने की कोशिश की. फिर क्या था दोनों के बीच मैदान पर जमकर बहस शुरु हो गई. बाद में हरभजन सिंह ने मोहम्म्द आमिर की गेंद पर छक्का जड़कर भारत को जीत दिला दी. जीत दिलाने के बाद हरभजन सिंह ने शोएब अख्तर की तरफ चिल्लाते हुए जीत का जश्न मनाया था.
ईशांत शर्मा vs कामरान अकमल: भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी पाकिस्तानी प्लेयर्स को जवाब देने में पीछे नहीं हैं. दिसंबर 2012 में बेंगलुरु में खेले गए टी20 मैच में ईशांत और पाकिस्तानी बल्लेबाज कामरान अकमल में तीखी बहस हुई थी. ईशांत की गेंद पर कामरान लगातार बीट हो रहे थे, जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे की तरफ उंगली उठाकर शब्दों का आदान-प्रदान किया. मामले को तूल पकड़ता देख अंपायर्स, सुरेश रैना और युवराज सिंह ने आकर किसी तरह बीच बचाव किया. फिर 19वें ओवर में जब अशोक डिंडा की गेंद पर थर्डमैन में इशांत ने कामरान का कैच लपका और उसके बाद एक बार फिर ईशांत का गुस्सा सातवें आसमान पर आ गया. मैच के बाद आईसीसी ने दोनों खिलाड़ियों पर जुर्माना लगया था.
राहुल द्रविड़ vs शोएब अख्तर: हमेशा शांत रहने वाले राहुल द्रविड़ भी कभी गुस्सा हो सकते हैं, यह बात बहुत ही कम लोग जानते हैं. यह बात इंग्लैंड में खेली गई 2004 चैम्पियंस ट्रॉफी की है, जब भारत-पाकिस्तान मैच में तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने राहुल द्रविड़ से भिड़ने की कोशिश की थी. अख्तर को लगा कि द्रविड़ शांत स्वभाव के हैं और सहन करते जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं था. दरअसल, द्रविड़ बल्लेबाजी के दौरान जब भी रन लेने के लिए दौड़ते थे, तब अख्तर बार-बार पर उनके रास्ते में आ जाते थे.
द्रविड़ ने पहले अंपायर से शिकायत की, लेकिन जब अख्तर नहीं माने तो द्रविड़ ने खुद ही सबक सिखाने की ठान ली. अगली बार द्रविड़ खुद ही अख्तर से भिड़ गए और जमकर लताड़ लगाई. तभी पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक और शोएब मलिक को बीच बचाव के लिए आना पड़ा. अख्तर ने एक टीवी शो में खुलासा किया था कि जब मेरी द्रविड़ से टक्कर हुई, तो मैंने उनसे अपनी तरफ रन दौड़ने के लिए कहा. इस पर द्रविड़ भड़क गए और मेरे करीब आने लगे. मैं चौंक गया था और मैंने उनसे कहा- राहुल मुझे नहीं पता था तू भी लड़ सकता है.
बता दें कि राहुल द्रविड़ इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के कोच हैं. उन्होंने हाल ही में एक टीवी विज्ञापन के लिए शूट किया था. तब राहुल द्रविड़ इंदिरानगर का गुंडा बने थे और गुस्से में नज़र आए थे. तब भी वह ऐड काफी वायरल हुआ था. तब से फैन्स द्रविड़ को 'इंदिरानगर के गुंडे' भी कहने लगे हैं.