scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Ind vs Eng: लॉर्ड्स में कोहली एंड कंपनी का करिश्माई प्रदर्शन, ये खिलाड़ी हैं जीत के नायक

Team India
  • 1/8

टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड को 151 रनों से हराकर इतिहास रच दिया. विराट कोहली की कप्तानी वाली इस टीम ने टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. (Photo-Getty Images)

Mohd Shami and Jasprit Bumrah
  • 2/8

मैच के पांचवें दिन के पहले घंटे में ऋषभ पंत और ईशांत शर्मा के आउट होने के बाद ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया ये मुकाबला हार जाएगी. लेकिन मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर ये मैच टीम इंडिया के नाम कर दिया. (Photo-Getty Images)

team india
  • 3/8

टीम इंडिया की इस जीत में एक या दो नहीं पूरे 8 खिलाड़ियों का योगदान है. ये प्लेयर हैं केएल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा, मो. सिराज, मो. शमी और जसप्रीत बुमराह. (Photo-Getty Images)

Advertisement
KL Rahul
  • 4/8

केएल राहुल- मैच के पहले दिन जब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गेंद को हवा में स्विंग करा रहे थे तो केएल राहुल विकेट पर चट्टान की तरह जमे. इस बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक लगाया और 129 रनों की बेहतरीन पारी खेली. राहुल ने अपने ओपनिंग पार्टनर रोहित शर्मा के साथ मिलकर 126 रनों की साझेदारी की और इसके बाद कप्तान विराट कोहली के साथ भी 117 रन जोड़े. केएल राहुल को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.(Photo-Getty Images)

Rohit Sharma
  • 5/8

रोहित शर्मा भी लॉर्ड्स की जीत के हीरो रहे. खेल के पहले दिन रोहित ने भी अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी की. वह शतक से जरूर चूक गए लेकिन उन्होंने 145 गेंदों में 83 रन बनाए और उनकी इस दमदार पारी के दम पर ही भारत 364 रनों तक पहुंचा.(Photo-Getty Images)

Ajinkya Rahane and Cheteswar Pujara
  • 6/8

पुजारा-रहाणे ने दिखाया दम- दूसरी पारी में जब राहुल, रोहित और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट गए तो टीम को सहारा चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने दिया. इन दोनों बल्लेबाजों ने चौथे दिन जमकर बल्लेबाजी की और 297 गेंदों में 100 रन जोड़कर भारतीय टीम को मैच में बनाए रखा.(Photo-Getty Images)

jasprit bumrah and mohd shami
  • 7/8

बुमराह-शमी की रिकॉर्ड साझेदारी- जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने दूसरी पारी में महज 120 गेंदों में 89 रनों की नाबाद साझेदारी कर भारत को 298 रनों तक पहुंचाया. इनकी बल्लेबाजी की बदौलत ही भारत की लॉर्ड्स में जीत की उम्मीदें बंधीं. बुमराह ने नाबाद 34 रन बनाए, वहीं शमी ने नाबाद 56 रनों की पारी खेली. 

दोनों ने लॉर्ड्स में भारत के लिए 9वें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की. दोनों ने कपिल देव और मदन लाल के 66 रनों की साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ा. कपिल देव और मदन लाल के बीच 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ ये साझेदारी हुई थी. बुमराह और शमी ने गेंद से भी कमाल किया. बुमराह ने दूसरी पारी में 3 विकेट तो शमी को एक सफलता मिली. (Photo-Getty Images)

Ishant Sharma
  • 8/8

मोहम्मद सिराज और ईशांत की शानदार गेंदबाजी- मोहम्मद सिराज ने दोनों पारियों में मिलाकर 8 विकेट झटके. सिराज ने पहली पारी में डॉम सिब्ली, हसीब हमीद, जॉनी बेयरस्टो और ओली रॉबिन्सन के विकेट झटके. दूसरी पारी में सिराज ने जोस बटलर, मोईन अली, सैम कुरेन और जेम्स एंडरसन के विकेट चटकाए. वहीं, ईशांत ने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 2 विकेट अपने नाम किए. (Photo-Getty Images)

Advertisement
Advertisement