scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

IND Vs BAN: मैच से पहले मीम्स का मजा, देखें फैन्स की क्रिएटिविटी

IND Vs BAN: मैच से पहले मीम्स का मजा, देखें फैन्स की क्रिएटिविटी
  • 1/7
आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में आज भारत और बांग्लादेश के बीच अहम मुकाबला है. इस मैच को जीत कर जहां भारत सेमीफाइनल का टिकट पक्का करना चाहेगा वहीं बांग्लादेश के खिलाड़ी टीम इंडिया को हराकर वर्ल्ड कप में अपनी उम्मीद को जिंदा रखने के लिए मैदान पर उतरेंगे. मैच शुरू होने में अभी कई घंटे बाकी हैं लेकिन सोशल मीडिया पर अभी से ही मैच को लेकर दोनों टीमों के प्रशंसकों का पारा चढ़ता जा रहा है. दोनों देश के प्रशंसक तरह-तरह के मीम्स बनाकर अपनी टीम के जीतने का दावा कर रहे हैं. कुछ मीम्स तो इतने फनी हैं कि आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
IND Vs BAN: मैच से पहले मीम्स का मजा, देखें फैन्स की क्रिएटिविटी
  • 2/7
सोशल मीडिया पर भारत और बांग्लादेश के मैच को लेकर निगाहें फिल्म की एक तस्वीर को शेयर किया गया है जिसमें संपेरा बने अभिनेता अनुपम खेर बीन बजाते दिख रहे हैं जबकि दूसरी तस्वीर में बांग्लादेश की टीम नागिन डांस करती हुई नजर आ रही है. इसमें संपेरे की तुलना टीम इंडिया और नागिन डांस की तुलना बांग्लादेश से की गई है.
IND Vs BAN: मैच से पहले मीम्स का मजा, देखें फैन्स की क्रिएटिविटी
  • 3/7
'हम लड़ेंगे आखिरी सांस तक' यह डायलॉग आपने अभी थोड़े दिनों पहले ही रिलीज हुई फिल्म एवेंजर्स द इंड गेम में सुनी होगी. सोशल मीडिया पर चल रहे मीम्स में इसी फिल्म की कॉस्टयूम में बांग्लादेशी खिलाड़ियों को दिखाया गया है जो भारत से हार का बदला लेने के लिए तैयार दिख रहे हैं.

Advertisement
IND Vs BAN: मैच से पहले मीम्स का मजा, देखें फैन्स की क्रिएटिविटी
  • 4/7
सोशल मीडिया पर एक और दिलचस्प तस्वीर शेयर की गई है. इस तस्वीर में भारत-बांग्लादेश के बीच मैच को लेकर पाकिस्तान का मजाक उड़ाया गया है. तस्वीर में पाकिस्तान भारत की तरफ मदद की उम्मीद लगाए बैठा दिख रहा है जबकि भारत वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर अपना ध्यान लगाता नजर आ रहा है.

IND Vs BAN: मैच से पहले मीम्स का मजा, देखें फैन्स की क्रिएटिविटी
  • 5/7
भारतीय टीम के एक प्रशंसक ने पूर्व के मैच में धोनी के बांग्लादेशी खिलाड़ी को रन आउट करते हुए एक फोटो को शेयर किया है और लिखा है कि बांग्लादेश की टीम को यह तस्वीर नहीं भूलनी चाहिए.
IND Vs BAN: मैच से पहले मीम्स का मजा, देखें फैन्स की क्रिएटिविटी
  • 6/7
आशुतोष जयसवाल नाम के एक ट्विटर यूजर ने सोशल मीडिया पर बांग्लादेशी खिलाड़ियों के मैदान पर नागिन डांस करते हुए तस्वीर को शेयर किया है और लिखा है कि हम अंतिम मैच जरूर इंग्लैंड से हार गए लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं होगा जिससे आपको नागिन डांस करने का मौका मिले.

IND Vs BAN: मैच से पहले मीम्स का मजा, देखें फैन्स की क्रिएटिविटी
  • 7/7
वहीं एक प्रशंसक ने इंग्लैंड के खिलाफ जडेजा के शानदार कैच के बावजूद टीम में चयन नहीं होने को लेकर कोई मिल गया फिल्म का सीन शेयर किया है जिसमें रोहित (जडेजा) अपनी मां से बात कर रहा है और कह रहा है कि 'मेरी शक्तियों का गलत इस्तेमाल हुआ है मां.'
Advertisement
Advertisement