scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

धोनी की बैटिंग देख भड़के फैंस, बोले- वनडे खेल रहे हो या टेस्ट मैच

धोनी की बैटिंग देख भड़के फैंस, बोले- वनडे खेल रहे हो या टेस्ट मैच
  • 1/8
अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने 52 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेलकर फैंस को नाराज और निराश कर दिया. धोनी ने अपनी पारी के दौरान सिर्फ 3 चौके लगाए.
धोनी की बैटिंग देख भड़के फैंस, बोले- वनडे खेल रहे हो या टेस्ट मैच
  • 2/8
धोनी की बल्लेबाजी देखकर नाराज फैंस ने ट्विटर पर जमकर भड़ास निकाली है. फैंस के मुताबिक धोनी ने एक वनडे मुकाबले में टेस्ट क्रिकेट जैसी बल्लेबाजी की.
धोनी की बैटिंग देख भड़के फैंस, बोले- वनडे खेल रहे हो या टेस्ट मैच
  • 3/8
भारत का स्कोर 30.3 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 135 रन था. यहां भारत के लिए संकट की घड़ी थी, और अब उसका दारोमदार महेंद्र सिंह धोनी और जाधव पर था. दोनों ने मिलकर भारत के खाते में 57 रनों का इजाफा किया.
Advertisement
धोनी की बैटिंग देख भड़के फैंस, बोले- वनडे खेल रहे हो या टेस्ट मैच
  • 4/8
धोनी के सामने रनगति तेज करने का दवाब था. इसी दवाब में धोनी ने राशिद खान को निकल कर मारने के प्रयास किया और अपने वनडे करियर में दूसरी बार स्टम्प आउट हुए.
धोनी की बैटिंग देख भड़के फैंस, बोले- वनडे खेल रहे हो या टेस्ट मैच
  • 5/8
इससे पहले वो 20 मार्च 2011 को चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ देवेंद्र बिशू गेंद पर स्टम्प हुए थे.
धोनी की बैटिंग देख भड़के फैंस, बोले- वनडे खेल रहे हो या टेस्ट मैच
  • 6/8
इत्तेफाक से धोनी दोनों बार अपने वनडे करियर में विश्व कप में ही स्टम्प हुए हैं. धोनी ने 52 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 28 रन ही बनाए.
धोनी की बैटिंग देख भड़के फैंस, बोले- वनडे खेल रहे हो या टेस्ट मैच
  • 7/8
धोनी के बाद हार्दिक पंड्या से तेजी से रन बनाने की उम्मीद थी जो जल्दी खत्म हो गई.
धोनी की बैटिंग देख भड़के फैंस, बोले- वनडे खेल रहे हो या टेस्ट मैच
  • 8/8
नाराज फैंस ने कहा कि धोनी की ऐसी पारी को देखकर लगता है कि उन्हें जल्द रिटायरमेंट ले लेना चाहिए.
Advertisement
Advertisement