scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Ind vs Eng: शतक जड़ते ही कोहली के नाम दर्ज होगा ये बड़ा रिकॉर्ड, तेंदुलकर की करेंगे बराबरी

Virat Kohli needs one century to equal sachin tendulkars feat
  • 1/6

भारत और इंग्लैंड के बीच मंगलवार (23 मार्च) से वनडे सीरीज शुरू हो रही है. सीरीज के सभी मैच महाराष्ट्र के पुणे में खेले जाएंगे. टेस्ट और टी20 सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद भारतीय टीम की नजर वनडे सीरीज जीतने पर होगी. वनडे सीरीज के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने और रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा. 
 

Virat Kohli needs one century to equal sachin tendulkars feat
  • 2/6

विराट कोहली के बल्ले से शतक निकले लंबा समय हो गया. उन्होंने 1 साल 122 दिन से इंटरनेशनल क्रिकेट में सेंचुरी नहीं मारी है. कोहली का आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में आया था. 
 

Virat Kohli needs one century to equal sachin tendulkars feat
  • 3/6

वहीं, वनडे फॉर्मेट में उन्हें शतक जड़े 1 साल और 222 दिन हो गए. कोहली ने वनडे में आखिरी बार शतक 8 मार्च, 2019 में जड़ा था. तब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में सेंचुरी बनाई थी.  

Advertisement
Virat Kohli needs one century to equal sachin tendulkars feat
  • 4/6

कोहली अगर इंग्लैंड के खिलाफ कल होने वाले पहले वनडे मैच में शतक बनाते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. तेंदुलकर के नाम वनडे में घरेलू जमीं पर 20 शतक दर्ज है तो कोहली 19 शतक जमा चुके हैं. वहीं, कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी भी हो जाएंगे. 

Virat Kohli needs one century to equal sachin tendulkars feat
  • 5/6

अभी कोहली और पोंटिंग 41-41 शतक के साथ टॉप पर हैं. कोहली के शतक बनाते ही पोंटिंग दूसरे नंबर पर खिसक जाएंगे. शतक जड़ने के साथ कोहली वनडे में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में पोंटिंग की बराबरी कर लेंगे. वनडे में बतौर कप्तान पोंटिंग के नाम 22 शतक हैं. वहीं, कोहली के नाम 21 शतक दर्ज हैं. 

Virat Kohli needs one century to equal sachin tendulkars feat
  • 6/6

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आउट ऑफ फॉर्म रहने वाले कोहली ने टी20 सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 5 मैचों में कुल 231 रन बनाए. उनका औसत 115.5 का रहा. सीरीज के आखिरी मुकाबले में उन्होंने नाबाद 80 रन बनाए. उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 36 रनों से हराया और सीरीज पर 3-2 से कब्जा किया.  

Advertisement
Advertisement