इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. उन्होंने केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली का विकेट झटका. (Photo-Getty Images)
पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद जेम्स एंडरसन ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली के विकेट को खास बताया. एंडरसन ने कहा, ' मुझे लगता है कि विराट का विकेट एक्स्ट्रा स्पेशल होता है. हमारे बीच पिछले कुछ सालों में अच्छा मुकाबला रहा है.'(Photo-Getty Images)
एंडरसन ने कहा कि कोहली शानदार खिलाड़ी हैं. बतौर टीम आप उन्हें शांत रखना चाहते हैं. खासकर 5 मैचों की सीरीज में. जब वह लय में होते हैं तो काफी विध्वंसकारी साबित हो सकते हैं. (Photo-Getty Images)
जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली को टेस्ट मैचों में 7वीं बार अपना शिकार बनाया है. टेस्ट में विराट कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में एंडरसन ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नेथन लियोन के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं. (Photo-Getty Images)
जेम्स एंडरसन ने कहा कि मुझे लगता है कि हमने अभी तक इस सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की है. हम पूरी सीरीज में उन्हें शांत रखना चाहेंगे. यदि वह लय में आएंगे तो फिर सीरीज हमारे लिए मुश्किल हो जाएगी.(Photo-Getty Images)
कोहली फिलहाल खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. पिछली 50 पारियों से उनके बल्ले से शतक नहीं निकला है. वहीं इंग्लैंड सीरीज की बात करें तो कोहली के बल्ले से चार पारियों में 17.25 की औसत से महज 69 रन निकले हैं. (Photo-Getty Images)
नॉटिंघम में ड्रॉ पर छूटे पहले टेस्ट मैच में भी कोहली कोई कमाल नहीं कर सके थे. भारत की पहली पारी में वह पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले (गोल्डन डक) आउट हो गए थे. कोहली को जेम्स एंडरसन ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया था. लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में कोहली ने पहली पारी में 42 और दूसरी पारी में 20 रन बनाए थे. (Photo-Getty Images)