scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

World Cup 2023 All Captains: इस वर्ल्ड कप में उतरेंगे ये 10 महारथी कप्तान... जानिए कौन किस पर पड़ेगा भारी

वर्ल्ड कप ट्रॉफी
  • 1/11

World Cup 2023 All Captains: भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा. इस बार सभी 10 टीमें अपनी पूरी ताकत लगाती दिखेंगी. आइए जानते हैं सभी 10 टीमों के कप्तानों के बारे में...

रोहित शर्मा
  • 2/11

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के अकेले प्लेयर हैं. 36 साल के रोहित ने 251 वनडे मैचों में 10112 रन बनाए हैं. ओपनिंग में विपक्षी गेंदबाजों की क्लास लगाने वाले रोहित ने 52 टेस्ट में 3677 और 148 टी20 मुकाबलों में 3853 रन बनाए हैं.

जोस बटलर
  • 3/11

पिछले वर्ल्ड कप 2019 की चैम्पियन इंग्लैंड की कमान 33 साल के जोस बटलर के हाथों में है. विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर ओपनिंग में धमाल मचाते हैं. उन्होंने अब तक 169 वनडे मैच खेले, जिसमें 4823 रन बनाए. उनके नाम 11 शतक भी हैं. इंग्लैंड इस बार खिताब की प्रबल दावेदारों में से एक टीम है.

Advertisement
केन विलियमसन
  • 4/11

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को भी हर एक क्रिकेट फैन जानता है. न्यूजीलैंड ने पिछले वर्ल्ड कप 2019 में फाइनल खेला था, जिसमें इंग्लैंड से हार मिली थी. इस बार विलियमसन अपनी टीम को खिताब जिताने के इरादे से मैदान में उतरेंगे. उन्होंने अब तक 161 वनडे मैच खेले, जिसमें 6554 रन बनाए.

बाबर आजम
  • 5/11

पाकिस्तान टीम की कमान 28 साल के बाबर आजम के हाथों में है. बाबर समेत ज्यादातर पाकिस्तानी प्लेयर पहली बार भारत दौरे पर आए हैं. बाबर ने अब तक 108 वनडे मैच खेले, जिसमें 19 शतकों के बदौलत 5409 रन बनाए हैं.

टेम्बा बावुमा
  • 6/11

साउथ अफ्रीका टीम की कमान टेम्बा बावुमा के हाथों में है. 33 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज बावुमा मिडिल ऑर्डर में उतरते हैं और टीम को मजबूती प्रदान करते हैं. उन्होंने अब तक 30 वनडे मैचों में 1367 रन बनाए हैं. बावुमा ने 56 टेस्ट में 2997 और 36 टी20 मुकाबलों में 670 रन बनाए हैं.

पैट कमिंस
  • 7/11

सबसे ज्यादा 5 बार वर्ल्ड कप चैम्पियन बनने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी इस बार पैट कमिंस संभाल रहे हैं. कंगारू टीम ने पिछला वर्ल्ड कप 2015 में जीता था. 30 साल के तेज गेंदबाज कमिंस ने अब तक 77 वनडे मैच खेले, जिसमें 126 विकेट झटके हैं.

शाकिब अल हसन
  • 8/11

बांग्लादेश टीम की कमान स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के हाथों में है. शाकिब लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर हैं. जबकि मिडिल ऑर्डर में बैटिंग के लिए आते हैं. उन्होंने 240 वनडे मैच खेले, जिसमें 7384 रन बनाए हैं. साथ ही गेंदबाजी में 308 विकेट झटके हैं.

स्कॉट एडवर्ड्स
  • 9/11

नीदरलैंड्स टीम की कप्तानी 27 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज स्कॉट एडवर्ड्स के हाथों में है. उन्होंने अब तक 38 वनडे मैच खेले, जिसमें 1212 रन बनाए हैं. 

Advertisement
शनाका और रोहित
  • 10/11

श्रीलंकाई टीम की कप्तानी 32 साल के दासुन शनाका कर रहे हैं. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शनाका मिडिल ऑर्डर में बैटिंग के लिए आते हैं. उन्होंने अब तक 67 वनडे मैच खेले, जिसमें 1204 रन बनाए हैं. साथ ही शनाका ने 27 विकेट भी झटके हैं.

हशमतुल्लाह शाहिदी
  • 11/11

अफगानिस्तान टीम की कप्तानी हशमतुल्लाह शाहिदी के हाथों में है. 28 साल के शाहिदी टॉप ऑर्डर के बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक 64 वनडे मैच खेले, जिसमें 1775 रन बनाए. शाहिद ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं.

Advertisement
Advertisement